ओडिशा के बालासोर में एक ट्रेन हादसा उस वक्त हो गया जब न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई। यह घटना बालासोर के सोरो रेलवे स्टेशन के पास सबिरा में हुई।
ट्रेन पटरी से उतरकर बिजली के खंभे से टकरा गई। मामले में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और इसकी जांच की जा रही है। रेलवे के सीनियर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और पैसेंजर अभी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि रिपेयर का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः हादसा दर हादसा, मौत दर मौत... फिर भी हवाई सफर क्यों है सबसे 'सेफ'?
कोई हताहत नहीं
एक्सीडेंट की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बाकी कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
घटना के बाद सभी पैसेंजर ट्रेन से बाहर आ गए और काफी भीड़ जमा हो गए। इसके बाद रेलवे अधिकारी और पुलिस भी वहां पर पहुंच गई है।
साल भर पहले हुआ था हादसा
ओडिशा के ही बालासोर में एक साल पहले एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। उस वक्त तीन ट्रेनें एक साथ आपस में टकरा गई थीं इस दुर्घटना में 296 लोगों की जान चली गई थी और करीब 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। देखा जाए तो यह भारतीय रेलवे के इतिहास के काफी बड़े हादसों में से एक था।
यह भी पढ़ेंः नई दिल्ली में भगदड़ पीड़ितों के परिवार को लाखों रुपये कैसे बांट दिए?