logo

ट्रेंडिंग:

देश को मिलेंगे 4 नए रेल नेटवर्क, सरकार ने 6 राज्यों के लिए खोला पिटारा

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड में चार रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

indian railways

फाइल फोटो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की। कैबिनेट ने बैठक में 6 बड़े फैसले लिए। इनमें दो फैसले किसानों और फूड सेक्टर के लिए, तो 4 फैसले रेलवे नेटवर्क से जुड़े हैं।

 

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड में चार रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सरकार इन रेल परियोजनाओं पर लगभग 11,169 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन परियोजनाओं में इटारसी और नागपुर के बीच चौथी लाइन, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) और परभणी के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अलुआबाड़ी रोड और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच तीसरी लाइन और डांगोआपोसी-जरोली के बीच चौथी लाइन का शामिल हैं।

574 किलोमीटर तक बढ़ेगा रेल नेटवर्क

सरकार ने कहा कि इन परियोजनाओं के जरिये देश में रेल नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि ये चार परियोजनाएं इन राज्यों के कुल 13 जिलों को कवर करेगी, जिससे, भारतीय रेलवे का नेटवर्क लगभग 574 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। यह काम 2028-29 तक पूरा हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रहित में हर जरूरी कदम उठाएंगे', ट्रंप के टैरिफ पर सरकार का जवाब

 

सरकारी आदेश में कहा गया है, 'लाइन क्षमता के विस्तार से गतिशीलता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे की परिचालन दक्षता, सेवा और विश्वसनीयता में सुधार होगा। ये मल्टी-ट्रैकिंग प्रस्ताव परिचालन को सुव्यवस्थित करने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए हैं।'

95.91 मिलियन टन अतिरिक्त माल ढुलाई

इन रेलवे लाइनों पर जनता, कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, जिप्सम, फ्लाई ऐश, कंटेनर, कृषि उत्पाद और पेट्रोलियम उत्पादों का परिवहन आसान हो जाएगा। सरकारी बयान में आगे कहा गया है कि क्षमता बढ़ने से हर साल 95.91 मिलियन टन (MTPA) अतिरिक्त माल ढुलाई हो सकेगी। MTPA का मतलब है, एक साल में कितने मिलियन टन माल ढोया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: पोर्ट ब्लेयर में ED का पहला छापा, आखिर कांग्रेस से क्या है कनेक्शन?

2,309 गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी

सरकार के मुताबिक, इन परियोजनाओं की योजना ‘पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ के तहत बनाई गई है, जिसमें एकीकृत योजना और हितधारक परामर्श के जरिए से मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और रसद संबंधी दक्षता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सरकार ने कहा कि ये परियोजनाएं लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के लिहाज से निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इसमें कहा गया है, प्रस्तावित ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ परियोजना से लगभग 2,309 गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इन गोंवों में लगभग 43.60 लाख आबादी रहती है।

PMKSY के लिए 6,520 करोड़

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के लिए 6,520 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें 1920 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं। यह पैसा 15वें वित्त आयोग चक्र (FCC) यानी 2021-22 से 2025-26 के दौरान खर्च किया जाएगा। इस योजना में दो मुख्य बातें शामिल हैं। पहली, 1000 करोड़ रुपये से 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड इरैडिएशन यूनिट (Multi Product Food Irradiation Units) बनाए जाएंगे। यह काम इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन एंड वैल्यू एडिशन इंफ्रास्ट्रक्चर (ICCVAI) के तहत होगा।

 

दूसरी, 100 फूड टेस्टिंग लैब (FTLs) बनाए जाएंगेइन लैब को NABL से मान्यता मिलेगीयह काम फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी एश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर (FSQAI) के तहत होगाकरीब 920 करोड़ रुपये PMKSY की विभिन्न योजनाओं के लिए दिए जाएंगे

सहकारी समितियों की मदद के लिए योजना

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक योजना को मंजूरी दी हैयह योजना सहकारी समितियों को मदद करने के लिए हैइस योजना का नाम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) हैयह एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम हैइस योजना के लिए केंद्र सरकार 2000 करोड़ रुपये देगीयह रकम चार साल में दी जाएगीयह 2025-26 से 2028-29 तक दिया जाएगाहर साल 500 करोड़ रुपये मिलेंगे

Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap