यूपी की स्पेशल टास्क फोर्ट (STF) ने गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य और कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के शार्प शूटर नवीन कुमार को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। नवीन कुमार दिल्ली में एक व्यापारी की हत्या और मकोका के मामले में वांछित था। नवीन एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यूपी एसटीएफ ने एक प्रेस नोट जारी करके नवीन की मौत की जानकारी दी है। बताया कि 28 मई की रात में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) एसटीएफ और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाही में नवीन बुरी तरह से घायल हो गया, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुठभेड़ हापुड़ जिले के निजामपुर तिराहा क्षेत्र में हुई।
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी, कांग्रेस नेता का PA, ISI जासूसी में अरेस्ट सकूर खान
गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था नवीन
कुख्यात नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था। मुठभेड़ के बाद उसके पास से 32 बोर की 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 खोखे, दिल्ली नंबर की एक बाईक आदि बरामद किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग, हाशिम बाबा और नवीन कुमार के बारे में काफी दिनों से जानकारी जुटाई जा रही थी।
यह गैंग सुपारी लेकर हत्या कराने और पैसे की उगाही के लिए डराने से लेकर हत्या करने में शामिल है। इसी मामले में दिल्ली के फर्श बाजार थाने में एक व्यापारी की हत्या करने के लिए कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें: दीक्षा लेने आए आर्मी चीफ, रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में मांग लिया PoK
पंकज कुमार और पीके त्यागी के नेतृत्व में बनी टीम
दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार, और यूपी एसटीएफ (नोएडा) ने सब इंस्पेक्टर पीके त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम को सूचना मिली थई कि नवीन अपने एक साथी के साथ में बाईक से हापुड़ की तरफ किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर स्पेशल सेल और एसटीएफ ने निजामपुर तिराहा पहुंचकर घेराबंदी की।
इतने में एक बाईक पर नवीन अपने साथ के साथ आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए कहा तो पीछे बैठे शख्स ने एसटीएफ पर फायरिंग कर दी। इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें नवीन और उसका साथी घायल हो गए।