logo

ट्रेंडिंग:

ट्रेड डील पर बनेगी बात? जेडी वेंस के भारत दौरे के मायने क्या

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत आ गए हैं। सोमवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। बतौर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यह पहली भारत यात्रा है।

jd vance india

पीएम मोदी और जेडी वेंस। (File Photo Credit: PMO India)

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आ गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे- इवान, विवेक और मिराबेल भी हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की भारत की यह पहली यात्रा है। वेंस का यह दौरा चार दिन का है। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही आगरा और जयपुर का दौरा भी करेंगे।


जेडी वेंस सोमवार शाम करीब 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों के बीच इकोनॉमी, ट्रेड और जियोपॉलिटिक्स पर चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच भारत-अमेरिका की प्रस्तावित ट्रेड डील पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बातचीत के दौरान इस ट्रेड डील पर मुहर लग सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- टैरिफ का जवाब मेटल से! चीन का वह फैसला जिसने बढ़ाई ट्रंप की परेशानी?

क्या है जेडी वेंस का शेड्यूल?

  • 21 अप्रैलः सबसे पहले जेडी वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इसके बाद वे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जाएंगे, जहां भारतीय हस्तशिल्प की चीजें बिकती हैं। शाम करीब 6.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री आवास पर उनके सम्मान में डिनर होगा। डिनर के बाद जेडी वेंस जयपुर के लिए रवाना होंगे।
  • 22 अप्रैलः सुबह 9 बजे जेडी वेंस परिवार के साथ आमेर किला जाएंगे। यहां उनका स्वागत दो हाथियों- 'चंदा' और 'पुष्पा' करेंगे। इसके बाद वे सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और हवा महल का दौरा भी करेंगे। शाम को वेंस राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और गवर्नर हरीभाऊ बागड़े से मुलाकात करेंगे।
  • 23 अप्रैलः बुधवार सुबह जेडी वेंस आगरा के लिए निकलेंगे। यहां वे ताजमहल का दौरा करेंगे। वे यहां करीब तीन घंटे बिताएंगे। इस दौरान वेंस शिल्पग्राम भी जाएंगे, जहां भारतीय हस्तशिल्प की प्रदर्शन होती है। दोपहर में वेंस वापस जयपुर लौट आएंगे।
  • 24 अप्रैलः सुबह 6.40 बजे जेडी वेंस अमेरिका के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही उनका भारत दौरा खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-- युआन-डॉलर की वह तिकड़म, जिससे चूना लगा रहा चीन? ट्रंप इसलिए हुए 'सख्त'

क्यों खास है यह दौरा?

जेडी वेंस का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ लगा रखा है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। हालांकि, 9 अप्रैल को ट्रंप ने इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया था। माना जा रहा है कि वेंस की यात्रा में अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील पर मुहर लग सकती है।


अमेरिका और भारत के बीच एक ट्रेड डील होने जा रही है। इसके तहत, 2030 तक दोनों देशों के बीच कारोबार को बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। 2024 में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार अमेरिका था। भारत और अमेरिका के बीच 129 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार हुआ था। 

 


दिल्ली स्थित थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में फॉरेन पॉलिसी हेड हर्ष पंत ने रॉयटर्स से कहा, 'भारत और अमेरिका के बीच तनाव है, इसलिए जेडी वेंस का यह दौरान काफी अहम हो जाता है।' हालांकि, बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका के बीच किसी समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद नहीं है।


ट्रेड डील के अलावा भारत-अमेरिका के बीच डिफेंस डील भी होनी है। इसके तहत, भारत इस साल अमेरिका से जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें और कॉम्बैट व्हीकल समेत कई हथियार खरीदेगा। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। 


इसके अलावा, इस साल भारत में QUAD समिट भी होनी है। यह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का ग्रुप है। वेंस के दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे की रुपरेखा भी तय की जाएगी।


जेडी वेंस की विदेश यात्रा पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap