अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी उषा अगले हफ्ते भारत की यात्रा पर आएंगे। अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत की यात्रा पर आने से पहले जेडी वेंस इटली की यात्रा पर जाएंगे।
जेडी वेंस के प्रवक्ता ने सीबीएस न्यूज को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति इस सप्ताह इटली के दौरे पर रहेंगे, उसके बाद वह भारत की यात्रा करेंगे। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज भी अगले हफ्ते की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आने वाले थे लेकिन किन्हीं वजहों से उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है। यात्रा के दौरान वाल्ट्ज का भारत के एनएसए अजीत डोभाल के साथ मुलाकात प्रस्तावित थी।
यह भी पढ़ें: मणिपुर से उड़कर 9 हजार किलोमीटर दूर पहुंच गई चिड़िया, वजह क्या थी?
अमेरिकी रक्षा सचिव भी आएंगे भारत
बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में अमेरिका के रक्षा सचिव पीटर हेगसेथ भी भारत का दौरा करने वाले हैं। इससे पहले मार्च में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत के दौरे पर आई थीं। इस दौरान गबार्ड ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।
वेंस की भारत यात्रा की योजना ऐसे समय में बन रही है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ नीति को लेकर दुनिया भर में चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वेंस की यात्रा निजी यात्रा ही होगी लेकिन माना जा रहा है कि जेडी वेंस कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर पीएम मोदी के साथ चर्चा करेंगे। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी भारत पर लगाए गए टैरिफ को भी शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'हिंदू बोर्ड में मुस्लिमों को शामिल करेंगे?', SC ने सरकार से पूछा सवाल
टैरिफ लगाने के बाद पहली उच्च स्तरीय बातचीत
इस महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। भारत पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत होगी। इस बीच, अमेरिका की सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया कि डेजी वेंस और उनका परिवार 18-24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेगा। इसके मुताबिक, भारत में उपराष्ट्रपति वेंस दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया कि उपराष्ट्रपति वेंस प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।
अमेरिकी सरकार के बयान में यह भी कहा गया कि वेंस और उनका परिवार भारत यात्रा के दौरान सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा।