logo

ट्रेंडिंग:

कनाडा में दिखी दीवाली की धूम, उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ने किया आयोजन

कार्यक्रम में उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ कनाडा के अध्यक्ष संजय जोशी ने कहा, 'इस तरह के आयोजन कनाडा में बसे उत्तराखंडवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।

Uttarakhand Cultural Association.

कनाडा में उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ने मनाई दीवाली।

उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ कनाडा ने वहां दिवाली का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पारंपरिक परिधानों पर पहुंचे लोगों को मेयर ने दीवाली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कनाडा भर से भारतीय समुदाय के सदस्य और स्थानी लोग लोग पहुंचे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत भारत और कनाडा के राष्ट्रगान से हुई। इसमें आपसी सम्मान और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत संगम दिखा। दीप प्रज्वलित करने के बाद मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भारतीय समुदाय की सक्रियता, योगदान और सांस्कृतिक विविधता की सराहना की।

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की इस फोटो की इतनी चर्चा क्यों, कैसे बेनकाब हुआ पाकिस्तान?

 

दीप प्रज्वलन के बाद गणेश वंदना और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाले लोकनृत्य, झोड़ा, चांचरी और छपेली की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और युवाओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उल्लास और ऊर्जा से भर दिया।

 

कार्यक्रम में उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ कनाडा के अध्यक्ष संजय जोशी ने कहा, 'इस तरह के आयोजन कनाडा में बसे उत्तराखंडवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: क्या आज हमारी धरती से टकराएगा दूसरी दुनिया से आया धूमकेतु, नासा ने क्या कहा?

 

बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय जोशी, राज कोठियाल, मनु जखवाल, मुकेश रावत, कोषाध्यक्ष ,नीरजा जोशी, सीमा कांती पराशर, बबीता तिवारी कपूर, गीतू बहुगुणा और श्वेता कोठियाल ने अहम योगदान दिया। आखिर में दीपों की जगमगाहट, संगीत और नृत्य के बीच यह कार्यक्रम एकता, आनंद और भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक के साथ संपन्न हुआ।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap