logo

ट्रेंडिंग:

उपराष्ट्रपति चुनाव LIVE: 96 पर्सेंट से ज्यादा वोटिंग, मतदान जारी

एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच आज उपराष्ट्रपति पद को लेकर मुकाबला होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए।

vice president election

एनडीए के राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी। (Photo Credit: PTI)

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होगा। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 


चुनाव से पहले सोमवार को एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन में बैठक की थी। विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार, डीएमके नेता टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल थे। विपक्षी सांसदों को कहा गया है कि वे अपने बैलट पर दूसरी प्राथमिकता न भरें। दूसरी प्राथमिकता के वोट तभी गिने जाते हैं, जब दोनों उम्मीदवारों के बीच टाई हो जाए। वहीं, एनडीए की भी बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।

  • कब से कब तक होगी वोटिंग?: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे। राज्यसभा के 12 नामित सदस्य भी इसमें वोट करेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी।
  • उम्मीदवार कौन-कौन?: एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उतारा है, जो तमिलनाडु में बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे हैं। दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। वहीं, विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है जो सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।
  • बहुमत का आंकड़ा कितना?: लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मिलाकर कुल 781 वोट होते हैं। चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 391 वोट हासिल करने होंगे।
  • पलड़ा किसका भारी?: एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन है। वहीं, इंडिया ब्लॉक के पास 315 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए का पलड़ा भारी है। 39 सांसद ऐसे हैं जो किसी खेमे में नहीं है। हालांकि, YSRCP ने एनडीए के राधाकृष्णन का समर्थन देने की बात कही है। वहीं, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी को वोट देने को कहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

 

Live Updates

September 09, 16:19

3 बजे तक 96 पर्सेंट वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच 96 प्रतिशत से ज्यादा सांसदों ने अपने वोट डाल दिए हैं। वोटिंग का समय 5 बजे तक है।

September 09, 11:06

वोटिंग जारी, सोनिया-खड़गे ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने वोट डाल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोट कर दिया है। खड़गे जब वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे। दोनों हाथ पकड़कर ही अंदर आए।

 

September 09, 10:26

इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार क्या बोले?

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक, दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है।'

 

September 09, 10:19

पीएम मोदी ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से निकल गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी पंजाब और हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

 

September 09, 09:43

एनडीए उम्मीदवार ने राम मंदिर में की पूजा

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा की।

 

September 09, 09:43

सचिन पायलट बोले- जगदीप धनखड़ कहां हैं?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों हो रहे हैं? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? चुनाव में एनडीए को अपना बहुमत साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी बहुत मजबूत हैं। मुझे उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।'

 

September 09, 09:18

बीजेपी का दावा- क्रॉस वोटिंग होगी

बीजेपी सांसद नरहरि अमीन ने कहा, 'हमें पूरा बहुमत मिलेगा सभी एनडीए सांसद वोटिंग करेंगे। कांग्रेस और AAP की तरफ से क्रॉस वोटिंग होगी, क्योंकि वे एकजुट नहीं है। विपक्ष बंटा हुआ है और उनके जीतने की कोई उम्मीद नहीं है।'

 

September 09, 07:02

कुछ पार्टियों ने बनाई वोटिंग से दूरी

कुछ पार्टियों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से भी दूरी बना ली है। बीजेडी और बीआरएस ने वोटिंग से दूरी बनाई है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने भी इस चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उसका कहना है कि पंजाब की बाढ़ में राज्य सरकार या केंद्र की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।

September 09, 07:02

39 सांसद किसे डालेंगे वोट?

39 सांसद ऐसे हैं, जो न तो एनडीए का हिस्सा हैं और न ही इंडिया ब्लॉक का। YSRCP ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया है। AIMIM के सांसद ओवैसी ने बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि इन 39 सांसदों में से ज्यादातर सीपी राधाकृष्णन को वोट देंगे।

September 09, 06:51

चुनाव से पहले दोनों उम्मीदवारों ने क्या किया?

20 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से राधाकृष्णन ने सभी राज्यों के सांसदों से समूहों में मुलाकात की और चुनाव में समर्थन मांगा, जबकि रेड्डी ने विभिन्न राज्यों का दौरा किया और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की।

September 09, 06:51

प्रधानमंत्री मोदी डालेंगे सबसे पहले वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सबसे पहला वोट प्रधानमंत्री मोदी डालेंगे। क्योंकि उन्हें इसके बाद यहां से पंजाब और हिमाचल प्रदेश भी जाना है। दोनों राज्य बाढ़ से परेशान हैं और पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap