logo

ट्रेंडिंग:

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को लिखा खत

देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

Jagdeep Dhankhar resigns

जगदीप धनखड़।

देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया।

 

राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं।' पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को भी सहयोग के लिए आभार जताया है।

 

यह भी पढ़ें: Google, TCS  जैसी बड़ी कंपनियां छोटे शहरों की ओर, क्या हैं 10 फायदे?

2022 में बने थे भारत के उप राष्ट्रपति 

जगदीप धनखड़ ने साल 2022 में भारत के 14वें उप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था। धनखड़ को 725 में से 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को महज 182 वोट ही मिले।

 

अनुच्छेद 67(a) के तहत इस्तीफे की घोषणा

धनखड़ ने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देते हुए स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत अपने इस्तीफे की घोषणा की है। जगदीप धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा, 'मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर उनके हृदय में संचित रहेगा।'

 

यह भी पढ़ें: जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू, क्या होगा आगे का प्रोसेस?

 

उपराष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'इस महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में मिले अनुभव और दृष्टिकोणों के लिए मैं गहराई से आभारी हूं। भारत के आर्थिक विकास और अभूतपूर्व परिवर्तनकारी दौर का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य और संतोष का विषय रहा है।'

 

उन्होंने भारत के वैश्विक उदय और उज्ज्वल भविष्य पर अटूट विश्वास जताते हुए अपना त्यागपत्र समाप्त किया।

 

Related Topic:#jagdeep dhankhar

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap