logo

ट्रेंडिंग:

Live: 'कोई गैर-मुस्लिम नियुक्त नहीं होगा', संसद में बोले अमित शाह

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में आज पेश हो गया। इस पर चर्चा शुरू हो गई है। बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय दिया गया है।

lok sabha

वक्फ बिल पर अपनी बात रखते अमित शाह, Photo Credit: PTI

लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) बिल पेश किया गया। अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया। अब इस बिल पर चर्चा हो रही है। वक्फ बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय दिया गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। बुधवार को ही इस बिल के लोकसभा में पास होने की उम्मीद है। इसके बाद इसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

वक्फ बिल की 5 बड़ी बातेंः-

  • सेंट्रल वक्फ काउंसिल और वक्फ बोर्ड में अब गैर-मुस्लिम और महिला सदस्य भी होंगी। काउंसिल और वक्फ बोर्ड में दो गैर-मुस्लिम और दो महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी।
  • प्रस्तावित बिल में 'वक्फ बाय यूजर' को खत्म कर दिया गया है। अब तक यह होता था कि अगर किसी संपत्ति पर सालों से मस्जिद या मदरसा बना है तो वह वक्फ की होगी। मगर अब ऐसी संपत्ति वक्फ की तभी मानी जाएगी, जब इसके वैध दस्तावेज होंगे।
  • अब तक मस्जिद समेत इस्लामिक काम में इस्तेमाल होने वाली संपत्ति खुद-ब-खुद वक्फ की हो जाती थी। मगर अब जब तक संपत्ति दान नहीं की गई होगी, तब तक वह वक्फ की संपत्ति नहीं कहलाएगी। भले ही उस पर मस्जिद ही क्यों न बनी हो।
  • अभी वक्फ की संपत्ति का सर्वे करने का अधिकार सर्वे कमिश्नर या एडिशनल कमिश्नर के पास है। मगर प्रस्तावित बिल में सर्वे का अधिकार जिला कलेक्टर को मिल गया है। अब कोई संपत्ति वक्फ है या नहीं, इसका फैसला वक्फ बोर्ड नहीं कर सकेगा।
  • मौजूदा कानून के मुताबिक, अगर वक्फ बोर्ड किसी संपत्ति पर दावा करता है तो ट्रिब्यूनल में ही उसकी अपील की जा सकती थी। अब ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या हाईकोर्ट में भी अपील की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-- पुरानी मस्जिदों का क्या होगा? वक्फ बिल पर विवाद क्यों? समझिए

वक्फ बिल पर दिनभर की अपडेट जानने के लिए बने रहें इस पेज पर:-

 

Live Updates

April 02, 20:34

पीएम पिछली गलतियों को सुधार रहेः राज्यवर्धन राठौर

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'लंबे समय से देश में कुछ लोगों ने गलतियां की थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन गलतियों को सुधार रहे हैं। सेना और रेलवे के बाद तीसरी सबसे बड़ी संस्था जो जमीन का मालिक है, वह वक्फ बोर्ड है। अब इसमें महिलाओं को प्रवेश दिया जा रहा है। गैर-मुस्लिम सदस्य बनेंगे। अब वक्फ को सही किया जा रहा है ताकि यह सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध हो।'

 

April 02, 19:36

अल्पसंख्यक आयोग ने कहा- देश हित में है बिल

वक्फ संशोधन विधेयक पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा, 'वक्फ विधेयक कब लाया गया और कांग्रेस सरकार के दौरान इसमें कई बार संशोधन कैसे किया गया, तब भी इसे देश के हित में माना गया था। जब भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि वक्फ की जमीन और उससे होने वाली आय गरीब मुसलमानों तक पहुंचे, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।'

 

April 02, 18:36

गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान

वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की नियुक्ति की बात कहे जाने को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अफवाह बताया है।

April 02, 17:32

इमरान मसूद बोले- वक्फ बिल संविधान विरोधी है

कांग्रेस सांसद और इमरान मसूद ने कहा,'WAMSI पोर्टल का बार-बार जिक्र हो रहा था...10 साल बहुत लंबा समय होता है। आप 10 साल में सभी संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके...आप 10 साल में यह काम नहीं कर सके लेकिन अब आप कहते हैं कि संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन 6 महीने के भीतर करना होगा और अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो वे संपत्तियां अब वक्फ की नहीं रहेंगी। रजिस्ट्रेशन कौन करेगा? आपके अधिकारी। जब यह 10 साल में नहीं किया जा सका तो 6 महीने में कैसे किया जाएगा? यह एक संविधान विरोधी विधेयक है।'

 

April 02, 17:27

वक्फ नहीं UMEED हैः अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर कहते हैं, 'यह विधेयक नहीं बल्कि UMEED (Unified Waqf Management Empowerment, Efficiency and Development) है। इस उम्मीद में सशक्तीकरण, दक्षता और विकास है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं। वक्फ में संशोधन का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसे खत्म करने और इसमें संशोधन करने का समय आ गया है। भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'..."

 

April 02, 16:41

महबूबा बोलीं- बीजेपी वही कर रही जैसा जिया उल हक ने किया था

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, 'बीते 10-11 सालों से बीजेपी मुसलमानों के ख़िलाफ़ काम कर रही है. यह भी उसी का हिस्सा है. पहले उन्हें लिंच किया गया, मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया और दुकानें बंद कर दी गईं. अब वक्फ बिल लाकर वे हमारी संपत्तियां जब्त करना चाहते हैं...मुसलमान क्या करेंगे? वे पिछले 10-11 सालों से इसे बर्दाश्त कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारे हिंदू भाइयों को समझना चाहिए कि भारत अपनी सद्भावना और गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए जाना जाता है...आज यह सब कचरे में फेंका जा रहा है. आज हमारा देश, जो एक आदर्श राष्ट्र हुआ करता था, म्यांमार की राह पर चल रहा है जहां अल्पसंख्यकों और मुसलमानों को बाहर निकाल दिया जाता है. वे भूल जाते हैं कि कल वे सत्ता में नहीं होंगे. कांग्रेस ने देश को बचाए रखा था...जब तक वे (बीजेपी) जाएंगे, तब तक देश बर्बाद हो चुका होगा. जैसे जिया-उल-हक ने देश को निराशा में धकेला था, बीजेपी भी ठीक वैसा ही कर रही है..."

April 02, 16:29

JDU ने कहा- नैरेटिव बनाया जा रहा

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, '#वक्फसंशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही है। चर्चा की शुरुआत से ही ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई है जैसे बिल मुस्लिम विरोधी है...लेकिन बिल मुस्लिम विरोधी बिल्कुल नहीं है...वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया है। यह कोई धार्मिक संगठन नहीं है...ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है...आज एक नैरेटिव बनाया जा रहा है। पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है, अगर आपको वह पसंद हैं तो उनके अच्छे काम की सराहना करें।'

April 02, 16:19

TDP ने किया समर्थन

टीडीपी सांसद कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा, 'इस विधेयक को आकार देने में टीडीपी की भूमिका मुस्लिम और अल्पसंख्यक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारी पार्टी के गठन के बाद से अल्पसंख्यकों का कल्याण सुनिश्चित करना हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है...'

April 02, 15:07

UP में हाई अलर्ट पर प्रशासन

 

 

April 02, 14:30

गौरव गोगोई ने क्या कहा?

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'आज इनकी नजरें एक खास समुदाय की जमीन पर है। कल को इनकी निगाहें बाकी अल्पसंख्यकों की जमीन पर होगी।'

 

April 02, 14:12

पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- सड़क पर होगा संग्राम

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने कहा है कि अगर लोकसभा और राज्यसभा में यह बिल पास हो जाता है तो इसके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, 'आज जो तमाशा बीजेपी संसद में इसे पेश करके कर रही है, यह मुसलमानों के हक के खिलाफ है। यह कम्युनली मोटिवेटेड है। एक समुदाय को हाशिये पर धकेलने की कोशिश है। उससे उसकी इबादतगाहें, मस्जिदें, कब्रिस्तान आदि छीनने की कोशिश है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें उम्मीद है कि बीजेपी के सहयोगी उसके कम्युनल अजेंडा का समर्थन नहीं करेंगे। इसके बावजूद अगर यह बिल संसद में पास हो जाता है तो हम शांत नहीं बैठेंगे। हम देशव्यापी अभियान छेड़ेंगे। जितने भी संवैधानिक और कानूनी अधिकार हमें हासिल हैं, उसको सामने रखते हुए हम पूरे देश में एक शांतिपूर्ण आंदोलन तब तक चलाएंगे, जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता।'

 

April 02, 12:43

रिजिजू बोले- आसमान नहीं समझेगा दर्द

लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने के बाद विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। इस बीच चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक शायरी भी सुनाई। उन्होंने कहा, 'किसी की बात कोई बद-गुमा न समझेगा, जमीन का दर्द आसमान नहीं समझेगा।' उन्होंने विपक्ष पर वक्फ बिल पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया।

 

April 02, 12:19

लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल पेश हो गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया। अब इस पर चर्चा हो रही है। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, इस तरह के बिल में सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए। आप कानून को जबरन थोप रहे हैं। आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए।

April 02, 11:48

दिल्ली-भोपाल तक समर्थन में मुस्लिम महिलाएं

वक्फ बिल का एक तरफ विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ इसका समर्थन भी हो रहा है। दिल्ली से भोपाल तक सड़कों पर मुस्लिम महिलाएं वक्फ बिल के समर्थन में उतर आईं हैं। दिल्ली में मुस्लिम महिलाएं 'वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने के लिए मोदी जी का शुक्रिया' लिखा हुआ बैनर लेकर अपना समर्थन दिखा रहीं हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मुस्लिम महिलाएं 'थैंक्यू मोदीजी' लिखा हुआ पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहीं हैं। इस बीच बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी मिठाई बांट रहे हैं।

 

April 02, 11:26

राहुल गांधी ने ली सांसदों की मीटिंग

वक्फ बिल थोड़ी देर में लोकसभा में पेश होने वाला है। इससे पहले संसद में सियासी हलचल भी बढ़ गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इससे पहले सभी कांग्रेस सांसदों के साथ एक बैठक भी की। कांग्रेस इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही है।

 

April 02, 10:44

जेडीयू वॉकआउट कर सकती हैः सिब्बल

कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, 'आज तय हो जाएगा कि इस देश में कौन सेक्युलर पार्टी है। बिहार में चुनाव है, अगर जेडीयू बिल के पक्ष में वोट करती है तो वे चुनाव हार जाएंगे। हो सकता है कि वे वॉकआउट कर दें ताकि बीजेपी को इसे पास कराने का मौका मिल जाएगा। चिराग पासवान भी ऐसा ही कर सकते हैं। अब देखना होगा कि इसके पक्ष में वोट करता है, क्योंकि बीजेपी तो इसके पक्ष में वोट करेगी और यही उनका राजनीतिक एजेंडा है।'

 

April 02, 10:41

किरेन रिजिजू ने क्या कहा?

वक्फ बिल के पेश होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज ऐतिहासिक दिन है और यह बिल देशहित में हैं। करोड़ों मुस्लिम ही नहीं, बल्कि पूरा देश इसका समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि लॉजिक के साथ इसका विरोध किया जाना चाहिए और हम उसका जवाब भी देंगे। क्योंकि जब हम इस तरह का बिल लाते हैं तो उससे पहले काफी तैयारी करते हैं।

 

April 02, 10:22

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी। जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है, उनकी बातों को महत्व न देने से बड़ा अन्याय क्या हो सकता है?' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है। उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, रक्षा की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन बेची जाएगी। ये सब उनकी नाकामियों को छुपाने की साजिश है। हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है तो दिल्ली की जनता ऐसे पार्ट टाइम जॉब वालों को क्यों नहीं हटाती?'

 

April 02, 10:20

पवन कल्याण ने किया समर्थन

पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने वक्फ बिल का समर्थन करने का ऐलान किया है। पवन कल्याण ने एक लेटर भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि पार्टी का मानना है कि संशोधित बिल से मुस्लिम समुदाय को फायदा होगा। पवन कल्याण ने अपने सभी सांसदों को बिल के समर्थन में वोट देने को कहा है।

April 02, 09:51

मौलाना फिरंगी महल ने क्या कहा?

लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महल ने कहा, 'जहां तक ​​मुसलमानों का सवाल है, हमने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सभी मुस्लिम संगठनों के साथ मिलकर यह साफ कर दिया है कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के हित में नहीं हैं और वक्फ हमारी शरीयत का अभिन्न अंग है।'

 

April 02, 09:46

जगदंबिका पाल क्या बोले?

बीजेपी सांसद और संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि यह मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा, हमारी मेहनत रंग लगाई है और सरकार अब संशोधित बिल लेकर आ रही है। यह निश्चित तौर पर एक ऐतिहासिक दिन है। 1995 और 2013 में संशोधन करके वक्फ को संविधान के ऊपर कर दिया गया था और जो संविधान का उल्लंघन था, उसे ठीक किया है। इस बिल के पास होने से देश के गरीब मुसलमानों को लाभ मिलने जा रहा है।

 

April 02, 09:43

लोकसभा में क्या है नंबर गेम?

सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर अगले तीन दिन तक संसद में मौजूद रहने को कहा है। बीजेपी के बाद एनडीए की 4 सबसे बड़ी पार्टियां- टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना और एलजेपी (रामविलास) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार का समर्थन करने को कहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है। वक्फ बिल के पक्ष में एनडीए की 13 पार्टियां हैं। इनके पास 289 सांसद हैं। विरोध में इंडिया ब्लॉक की 15 पार्टियों के 223 सांसद हैं। ऐसे में लोकसभा में यह बिल आसानी से पास हो जाएगा।

April 02, 09:37

12 बजे होगा पेश, 8 घंटे चर्चा

लोकसभा में वक्फ बिल को 12 बजे पेश किया जाएगा। इस पर 8 घंटे चर्चा होगी। विपक्ष 12 घंटे की चर्चा की मांग कर रहा था। हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap