logo

ट्रेंडिंग:

'चीन को दुश्मन मानना ठीक नहीं', फिर विवादों में आए सैम पित्रोदा

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक बयान ने फिर खलबली मचा दी है। चीन पर दिए उनके इस बयान पर बीजेपी ने कहा है कि चीन और कांग्रेस के दोस्ती बहुत पुरानी है।

sam pitroda

सैम पित्रोदा और राहुल गांधी, File Photo Credit: PTI

कांग्रेस के नेता और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के ठीक बाद चीन को लेकर जारी बहस के बीच सैम पित्रोदा ने कहा है कि चीन को शुरुआत से ही अपना दुश्मन मानना ठीक नहीं है। सैम पित्रोदा ने यह भी कहा है कि गलत एटीट्यूड की वजह से ही दुश्मन बनते हैं। उन्होंने अमेरिका पर भी आरोप लगाए कि वह सब के दुश्मन तय करता रहता है। उनके इस बयान पर अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सैम पित्रोदा को राहुल गांधी के मेंटर हैं, राहुल गांधी भी पहले कह चुके हैं कि हमें चीन से सीखना चाहिए, इन लोगों का यह याराना काफी पुराना है।

 

सैम पित्रोदा पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। पिछली बार तो उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया पद से हटा भी दिया गया था। हालांकि, वह बाद में फिर से अपने पद पर लौट आए। सैम पित्रोदा राहुल गांधी के बेहद करीबी भी माने जाते हैं और दुनियाभर के तमाम देशों में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में शामिल रहते हैं। जिन देशों में राहुल गांधी जाते हैं या वहां के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, यह सब काम सैम पित्रोदा ही देखते रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- डबल इंजन नहीं, 6 इंजन से होगा दिल्ली का विकास?


सैम पित्रोदा ने क्या कहा?

सैम पित्रोदा से पूछा गया था कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप मिलकर चीन से पैदा हो रहे खतरे को कंट्रोल कर पाएंगे? इस सवाल के जवाब में सैम पित्रोदा ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि चीन से क्या खतरा है? मुझे लगता है कि कई बार इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है क्योंकि अमेरिका की आदत रही है कि वह किसी को दुश्मन घोषित कर दे। मुझे लगता है कि हम सबके लिए समय आ गया है कि हम देशों को नेटवर्क करें, टकराव न पैदा करें। हमारा एटीट्यूड शुरुआत से ही टकराव वाला रहा है, इस एटीट्यूड से दुश्मन ही पैदा होते हैं। मुझे लगता है कि इस पैटर्न को बदलते रहे हैं।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'चीन को शुरुआत से ही दुश्मन समझना सही नहीं है। चीन ही नहीं, किसी भी देश के लिए यह ठीक नहीं है। हमें कम्युनिकेशन बढ़ाने, मिलकर काम करने और साथ काम करने जैसी चीजें सीखने की जरूरत है। कमांड और कंट्रोल वाला माइंडसेट ठीक नहीं है। चीन आगे बढ़ रहा है और हमें इसका सम्मान करने की जरूरत है। हर देश को आगे बढ़ने का हक है। कोई तेज आगे बढ़ेगा, कोई धीमे आगे बढ़ेगा। जो देश बहुत गरीब हैं, उन्हें तेजी से आगे बढ़ना होगा। जो विकसित हैं, उनकी ग्रोथ धीमी होगी।'

 

यह भी पढ़ें- प्रभारी, जनरल सेक्रेटरी और अध्यक्ष, कैसे काम करती है कांग्रेस पार्टी?


BJP का पलटवार

सैम पित्रोदा के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने गलत कहां बोला है। अरे, सैम पित्रोदा राहुल गांधी के मेंटर हैं। राहुल गांधी तो सदन में बोल चुके हैं कि हमें चीन से सीखना चाहिए। वह चीन की PLA के साथ गुपचुप समझौता भी साइन कर चुके हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन चीन से पैसा भी ले चुका है। पीछे चलिए तो उनके ग्रेट ग्रांड फादर नेहरू जी ने तो पूरा अक्साई चिन दे दिया। सिक्योरिटी काउंसिल की सीट चीन के दे दी। जब गलवान में युद्ध चल रहा था तो राहुल गांधी कह रहे थे कि चीन के सैनिक पीट रहे हैं भारतीयों को। वह उस समय चाइनीज डिप्लोमैट के साथ नूडल्स खा रहे थे। कांग्रेस और चीन की दोस्ती बहुत पुरानी है, इनके बहुत गहरे संबंध हैं।'

 

Related Topic:#Congress

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap