दिल्ली में गर्मी से राहत या अभी इंतजार? देखें कहां-कहां पहुंचा मॉनसून
देश
• NEW DELHI 19 Jun 2025, (अपडेटेड 19 Jun 2025, 8:58 AM IST)
मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली-NCR में भी आज मौसम खुशनुमा बना रहेगा। बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां।

आज का मौसम, Photo Credit: PTI
देश के कई हिस्सों में अब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी मॉनसून पहुंच चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी जल्दी ही बारिश शुरू होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भोपाल, पटना और पूर्वी यूपी में मॉनसून पहुंच जाएगा।
बात करें दिल्ली और एनसीआर की तो अगले कुछ दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 24 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। खासकर 19 जून यानी आज दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज दिन में तापमान करीब 34 डिग्री और रात में 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। शाम के वक्त हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जंग का अखाड़ा बना ईरान, ऑपरेशन सिंधु जारी, 110 छात्र लौटे देश
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब 18 जून को राजस्थान के मध्य और उत्तरी हिस्सों तक पहुंच चुका है। वहीं बांग्लादेश के ऊपर जो कम दबाव का क्षेत्र बना था, वह अब और ज्यादा सक्रिय हो गया है और गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि यह सिस्टम अगले दो-तीन दिनों में धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा।
19 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #gujaratrain #rajasthan #madhyapradesh #Chhattisgarh #odisha #bihar #jharkhand #ArunachalPradesh #Karnatakarain #keralarain #maharashtra #monsoon2025 #imd #weatherupdate #westbengalrains #tamilnadurains #odisharains #chhattisgarhrains… pic.twitter.com/YxcBcCyX9C
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 18, 2025
कहां-कहां होगी बारिश?
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर शनिवार तक बारिश और गरज-चमक का 'येलो अलर्ट' जारी किया है। यह अलर्ट राज्य के 12 में से ज्यादातर जिलों के लिए है, सिर्फ किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर। खास तौर पर शुक्रवार को सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों में मॉनसून राज्य के बाकी हिस्सों में भी फैल सकता है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तय समय से 7 दिन पहले ही 18 जून को राज्य के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है।
फिलहाल मॉनसून की उत्तर सीमा बाड़मेर, जोधपुर और जयपुर से होकर गुजर रही है। आने वाले दो से तीन दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में भी मॉनसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। इसके चलते 18 से 20 जून के बीच जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर के इलाकों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, 20 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश और तेज हो सकती है और ज्यादा इलाकों में फैलेगी।
यह भी पढ़ें: ईरान में फंसे भारतीयों को वापसे लाने के लिए शुरू हुआ 'ऑपरेशन सिंधु'
मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटे में रत्नागिरी, पुणे, सतारा, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग जैसे जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल में मॉनसून पहुंच चुका है और अब अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। दरअसल, गंगा नदी के आसपास दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक लो प्रेशर वाला सिस्टम बना है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और इसका असर और भी ज्यादा हो सकता है।
इसी वजह से मछुआरों को 19 जून तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्री इलाकों के साथ-साथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि गुरुवार को राज्य के उत्तरी जिलों में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: अगस्त से बंगाल में फिर शुरू होगा MGNREGA, HC का केंद्र सरकार को आदेश
बिहार में भी मानसून की अच्छी शुरुआत हो गई है। पटना, गया, नवादा, बेगूसराय समेत दक्षिण और उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। 19 जून यानी आज राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिलों में जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap