अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली से हिमाचल तक का अपडेट
देश
• NEW DELHI 26 Jun 2025, (अपडेटेड 26 Jun 2025, 8:03 AM IST)
देश के कई हिस्सों में अब मॉनसून दस्तक दे चुका है। दिल्ली में भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं हिमाचल के कांगड़ा और कुल्लू में बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं।

आज का मौसम, Photo Credit: PTI
आज 26 जून को देश के कई हिस्सों में मॉनसून जोर पकड़ चुका है। मुंबई, पुणे, ठाणे और कोकण-गोवा में अच्छी बारिश हो रही है। गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भी तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है, कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है। दक्षिण भारत यानी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है और शाम तक तेज हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा और झारखंड में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। मुंबई में पहले से येलो अलर्ट जारी है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिलहाल ठीक रहने का अनुमान है। सुबह हल्की बारिश या गर्जन हो सकता है, लेकिन दिन में उमस बनी रहेगी और तापमान करीब 36 डिग्री के आस-पास रहेगा। अगले दो-तीन दिन गरज-चमक और हल्की आंधी-बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग लापता हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।
उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी अब तेज गर्मी से कुछ राहत मिली है क्योंकि मॉनसून धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है। यहां आज और कल हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 26 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Warning for 26th June 2025 #WeatherUpdate #IndiaWeather #weatherforecast #Lightning #Rainfall #thunderstorm #monsoon2025 #IndiaWeather #WeatherUpdate #Forecast #Meteorology #madhyapradesh #rajasthan #himachalpradesh #uttarakhand #konkan #goa #Bihar #ArunachalPradesh… pic.twitter.com/ASUI7aLa5O
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2025
यह भी पढ़ें: क्या है असम-मेघालय सीमा विवाद, जो एक बार फिर शुरू हो गया है?
अगले 7 दिन कैसा रहेगा इन राज्यों का मौसम?
पश्चिम भारत
26 जून से 1 जुलाई के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाके और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। अगले 7 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में ज़्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
उत्तर-पश्चिम भारत
- 26 जून से 1 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 जून से 1 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है।
- राजस्थान में 26 से 29 जून तक, और जम्मू-कश्मीर में 25 से 27 जून तक बारिश के आसार हैं।
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
- पूर्वी राजस्थान में 26 से 28 जून के बीच बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
- इसके अलावा, पूरे हफ्ते इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और करीब 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 'अपनी लड़ाई में मैं अकेला नहीं', तेज प्रताप ने अखिलेश से क्या बात की?
पूर्वी और मध्य भारत
- मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 26 जून से 1 जुलाई तक कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी।
- झारखंड, ओडिशा और गंगा किनारे वाले पश्चिम बंगाल में 26 से 28 जून के बीच इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
- उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 जून से 1 जुलाई तक बारिश का जोर रहेगा।
- बिहार में 26 और 28-29 जून और फिर 1 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है।
- 26 जून से 1 जुलाई तक अंडमान-निकोबार द्वीप, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा मैदानी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही गरज, बिजली और 40-50 किमी-घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिन तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ बरसात और कुछ इलाकों में भारी बारिश होती रहेगी। 28 जून को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से तबाही, तीन लोग लापता; उफान पर नदी-नाले
दक्षिण भारत
- 26 से 28 जून के बीच केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
- 26 जून को तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के पहाड़ी इलाकों में भी अच्छी बारिश हो सकती है।
- इसके अलावा 26 से 29 जून के बीच कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40-60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap