logo

ट्रेंडिंग:

मॉनसून मोड ऑन, आज से 2 जुलाई तक किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली में भी मौसम बदल गया है, बादल छाए हुए हैं और बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

weather update 27 June 2025

आज का मौसम, Photo Credit: PTI

देश में अब मौसम बदलने लगा है और मॉनसून धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। अगले 3-4 दिन में यह लगभग पूरे देश को कवर कर लेगा। कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR की बात करें तो यहां अभी तक मॉनसून नहीं पहुंचा है लेकिन 27 और 28 जून को कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून की ट्रफ 3-4 दिन में दिल्ली तक पहुंच सकती है। फिलहाल यहां का मौसम थोड़ा नम और बादलों से ढका हुआ है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल रही है।

 

अब बात करें आने वाले दिनों की बारिश की तो 27 जून से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 27 से 29 जून तक बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

 

29 जून को हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में भी तेज बारिश का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में 27-28 जून को, उत्तराखंड में 27 से 30 जून के बीच और पंजाब में 27 और 29 जून को अच्छी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में भी 29 जून से 2 जुलाई तक जोरदार बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर, उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिन बारिश वाले रहने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: कट्टरपंथियों के उकसाने पर मंदिर तोड़ते हैं आप, बांग्लदेश से भारत सरकार

 

27 जून से 2 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिम भारत 

पश्चिम भारत में अगले 7 दिनों तक मौसम कुछ ज्यादा बरसाती रहेगा। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा में भी 26 जून को कहीं-कहीं अच्छी बारिश के आसार हैं।

 

उत्तर-पश्चिम भारत 
उत्तर-पश्चिम भारत में 27 जून से 2 जुलाई के बीच पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी 27 से 29 जून के बीच बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में 28 जून से 2 जुलाई के बीच लगातार बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। इस पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश, आंधी-तूफान, बिजली चमकने और 30-40 किमी-घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: इटावा कथावाचक कांड पर सपा मुखर, बीजेपी शांत! क्या हैं सियासी मायने?

 

पूर्वी और मध्य भारत
पूर्वी और मध्य भारत में 27 जून से 2 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। 27 से 30 जून के बीच गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल और 27 जून को विदर्भ में भी अच्छी बारिश का अनुमान है। 27 से 30 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी लगातार बारिश हो सकती है।

 

27 जून और 1-2 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 30 जून और 1 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश और  29 जून को झारखंड में भी मूसलधार बारिश हो सकती है। 27 जून से 1 जुलाई तक अंडमान-निकोबार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बिजली, और 40-50 किमी-घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।

 

 

पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। 30 जून को अरुणाचल प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है।

 

दक्षिण भारत में मॉनसून एक्टिव
दक्षिण भारत में मॉनसून एक्टिव हो गया है। IMD के अनुसार, 27 से 29 जून तक केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। 27 से 28 जून तक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी तेज़ बारिश हो सकती है।

 

27 जून को तटीय कर्नाटक में और 28 जून को केरल में भारी बारिश के आसार हैं। 27 से 29 जून के बीच कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में तेज हवाएं चल सकती हैं। केरल, माहे, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में भी 27 से 29 जून के बीच कभी-कभार बारिश के साथ बिजली कड़कने और गरज-बरस के भी आसार हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap