अगले 7 दिन छतरी लेकर चलिए, दिल्ली से पंजाब तक हो सकती है बारिश
देश
• NEW DELHI 29 Jun 2025, (अपडेटेड 29 Jun 2025, 7:21 AM IST)
देशभर में मॉनसून सक्रिय हो चुका है। शनिवार को दिल्ली में हुई बारिश ने इसके आगमन के साफ संकेत दे दिए हैं। जानिए अगले 7 दिनों में आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा। पढ़ें पूरी अपडेट।

आज का मौसम, Photo Credit: PTI
देशभर में मॉनसून एक्टिव है और कई जगहों पर जरूरत से ज्यादा बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में तो हालात इतने खराब हैं कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शनिवार शाम दिल्ली में जोरदार बारिश हुई, जिससे साफ है कि यहां भी धीरे-धीरे मॉनसून दस्तक दे रहा है। मुंबई के कोलाबा स्टेशन पर जून महीने की औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। गुजरात, मुंबई और ठाणे में येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी यहां बाढ़ का खतरा बना हुआ है। झारखंड के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और अचानक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में देश के बाकी हिस्सों में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के पूरे आसार हैं। अगले हफ्ते तक उत्तर, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में जोरदार बारिश होती रहेगी। खासकर 30 जून 2025 को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बेहद भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता गैंगरेप केस: CCTV फुटेज बना अहम सबूत, क्राइम सीन पर क्या मिला?
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?
पश्चिम भारत
IMD के अनुसार, अगले 7 दिनों में कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।अगले 7 दिनों में इस क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
उत्तर-पश्चिम भारत
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 30 जून को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि 29 जून से 4 जुलाई तक इन राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इसी तरह, 29 जून से 2 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी राजस्थान में 29 जून, 3 और 4 जुलाई को बारिश होने की संभावना है, वहीं पूर्वी राजस्थान में 1 से 4 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
29 और 30 जून को दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम सुहाना रह सकता है, जबकि 29 जून से 2 जुलाई तक उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। 29 जून को पंजाब में, और 29-30 जून को हरियाणा व चंडीगढ़ में भी बारिश की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में 29 जून, 1 और 2 जुलाई को कई जगहों पर बारिश के आसार हैं, और 3-4 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावना है। कुल मिलाकर, अगले 7 दिनों तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा), आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ें: बिहार: 1 सांसद, 4 MLA लेकिन 40 सीट पर दावा, जीतन मांझी की ताकत क्या है
पूर्व और मध्य भारत
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से 4 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है। 1 और 2 जुलाई को विदर्भ में भी तेज बारिश के आसार हैं। 29 जून से 2 जुलाई के बीच दक्षिण पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश की संभावना है। बिहार (29 जून से 4 जुलाई) में भी कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश में 1 और 2 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भी 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
अगले 7 दिनों में क्या खास है?
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी।
- 29 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में तेज बारिश हो सकती है।
- 29 से 30 जून के बीच गंगा किनारे के पश्चिम बंगाल इलाके भीग सकते हैं।
- 1 और 2 जुलाई को विदर्भ में आंधी-बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
- साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने, तेज बारिश, और गड़गड़ाहट के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: यज्ञ करें या हवन? जानिए दोनों में सही अंतर और मान्यताएं
उत्तर-पूर्व भारत
अगले 7 दिनों तक उत्तर-पूर्व भारत के ज़्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं गरज के साथ तेज़ तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका है। अरुणाचल प्रदेश में 2 और 3 जुलाई को बहुत तेज बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 2 से 4 जुलाई के बीच भारी बारिश के आसार हैं। नागालैंड में 1 और 2 जुलाई को अच्छी खासी बारिश हो सकती है।
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत
29 जून यानी केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। 2-4 जुलाई को कर्नाटक के तटीय और आंतरिक इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। 29 जून से 2 जुलाई तक: आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और तेलंगाना में तेज हवाएं चलने की चेतावनी है, जिनकी रफ्तार 40–50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
अगले 5 दिन: केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यानम और कर्नाटक के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap