दिल्ली-एनसीआर में जारी भीषण हीटवेव ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी का कहर पंजाब और हरियाणा में भी साफ नजर आ रहा है। हरियाणा के सिरसा जिले में तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज सतही हवाएं, धूल भरी आंधी और लू जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें। लोगों को हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनने, पर्याप्त मात्रा में पानी व इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन करने और धूप से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: क्राइम सीन दोहराएगी SIT, अब तक क्या पता चला?
पंजाब और हरियाणा में झुलसाने वाली गर्मी
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को भीषण गर्मी का कहर जारी रहा। हरियाणा का सिरसा राज्य का सबसे गर्म स्थान बना रहा, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। दोनों राज्यों के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा के भिवानी, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिलों के लिए लू और भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी दिशा से गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका है।
राजस्थान में मौसम बदलाव के संकेत
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के बीच राहत की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों में प्रदेश का मौसम बदल सकता है। 14 जून को राज्य के चार जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल प्रदेश के 40 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं, बीकानेर, चुरू, सीकर, बाड़मेर और जोधपुर में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: 'छिपाई गईं कुंभ भगदड़ की मौतें', BBC की रिपोर्ट पर बोले राहुल गांधी
कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मध्य कर्नाटक में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इस क्षेत्र में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ गरज-चमक और मूसलधार बारिश का पूर्वानुमान है। तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और उत्तरी तमिलनाडु के लिए भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। यहां 30 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें: 'राजा की बॉडी खाई में फिंकवाई और स्कूटी से लौटी सोनम', DIG का दावा
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में झमाझम बारिश
दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायलसीमा में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी है। इस दौरान गरज-चमक और आंधी की भी संभावना है। तेलंगाना के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।