देश में आज मौसम का मिजाज राज्यों के अनुसार अलग-अलग है। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव का प्रकोप जारी है, जबकि कुछ पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए हीटवेव और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आइये जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
इन राज्यों में हीटवेव अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में हीटवेव और गंभीर हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है। तापमान में वृद्धि के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बात करें राजस्थान की तो पश्चिमी राजस्थान में गंभीर हीटवेव का रेड अलर्ट है। बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। पूर्वी राजस्थान में भी येलो अलर्ट है।
मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास रहेगा। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 2-3 दिनों में यहां का तापमान और बढ़ सकता है। हरियाणा और गुजरात दोनों राज्यों में तापमान 41 से 43 के बीच रहेगा। यहां के लिए भी IMD ने येलो अलर्ट के साथ लू का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: एक साल में देश के 416 जिलों में 1,351 बाल विवाह रोके गए
बारिश और आंधी-तूफान
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं के कारण कई राज्यों में बारिश, आंधी और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। शिमला और मनाली में तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा लेकिन बारिश की संभावना 20-30 प्रतिशत है। बिहार के पटना, गया और नालंदा में आंधी-तूफान के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलेगी। हालांकि, पश्चिमी यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है। कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे तापमान 30 से 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'कहां जाएं', भारत छोड़ने के आदेश से सदमे में पाक हिंदू शरणार्थी
आने वाले 2 दिनों में दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग और Accuweather के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों में मौसम गर्म और शुष्क रहेगा लेकिन रविवार 27 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, जो गर्मी से कुछ राहत दे सकती है। हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और तापमान ऊंचा रहेगा।