logo

ट्रेंडिंग:

ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस के कई खुलासे, सोर्स से ज्यादा मिली इनकम

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में हरियाणा पुलिस केंद्रीय एजेंसियों की मदद से जानकारी जुटाने में लगी है। अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं। उधर, पुरी पुलिस ने भी जांच शुरू की है।

jyoti malhotra

पूजा मल्होत्रा। Photo Credit: Travel with JO

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थी। देश की संवेदनशील जानकारी भेज रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीआईओ ने कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भर्ती करने की कोशिश की। पाकिस्तानी अधिकारी अपने नैरेविट को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उधर, ओडिशा पुलिस ने भी पुरी के रहने वाले एक यूट्यूबर की जांच शुरू की है। ज्योति मल्होत्रा के साथ उसके कैसे संबंध थे, इसकी जांच की जा रही है।  

 

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। वह 'ट्रैवल विद जो' नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है। पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि ज्योति पिछले साल सितंबर महीने में पुरी आई थी। यहां वह एक महिला यूट्यूबर के संपर्क में थी। एसपी ने कहा कि हम विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं। पुरी की महिला यूट्यूबर कुछ समय पहले पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी।

अपना नैरेटिव गढ़ना चाहता था पाकिस्तान

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि आधुनिक युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लड़ा जाता है। पीआईओ कुछ सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों की भर्ती करने की कोशिश में जुटे हैं। वे इनका इस्तेमाल करके अपना नैरेटिव बढ़ाना चाहते हैं। केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हमने ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार कर लिया। 

 

सोर्स से अधिक मिली आय

एसपी ने आगे कहा कि वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है। उसे परसों गिरफ्तार किया है। अभी पांच दिन की पुलिस रिमांड में है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके ट्रांजैक्शन और ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से मामले की छानबीन हो रही है। एसपी ने आगे कहा कि संघर्ष के दौरान पूजा पीआईओ के संपर्क में थी। लैपटॉप और मोबाइल को सीज करने की कोशिश की जा रही है। इससे यह पता चलेगा कि क्या-क्या सूचना साझा की थी। एसपी का दावा है कि ज्योति की आय उसके सोर्स से अधिक मिली है।

पहलगाम हमले से पहले गई थी पाकिस्तान

एसपी ने कहा कि वे उसे (ज्योति मल्होत्रा) एक एसेट के रूप में तैयार किया जा रहा था। वह अन्य यूट्यूबरों के संपर्क में रही है। दो-दिन में सब साफ हो जाएगा। पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थी। इसके बीच क्या संबंध, उसकी जांच की जा रही है। 

 

ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। आरोप के मुताबिक ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में थी। हालांकि भारत सरकार ने 13 मई को ही दानिश को देश से निष्कासित कर दिया है। 

 

महिला यूट्यूबर ने क्या कहा?

पुरी की यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी। मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई। मुझे उस पर लगाए गए किसी भी आरोप के बारे में जानकारी नहीं है। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती। अगर कोई जांच एजेंसी क्रॉस-क्वेश्चन करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग दूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।" 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap