भारतीय सेना जल्द ही चीन और पाकिस्तान सीमा पर भैरव कमांडो की तैनाती करेगी। इन कमांडो यूनिटों के पास त्वरित हमला करने की क्षमता होगी। आधुनिक हथियार और ड्रोन से लैस कमांडो बेहद घातक होंगे। मौजूदा सैनिकों से छांटकर भैरव कमांडो बटालियन को तैनात किया जाएगा। सेना जल्द से जल्द 5 भैरव कमांडो बटालियनों के गठन में जुटी है। इन्हें 31 अक्तूबर तक सीमा क्षेत्र में तैनात किया जा सकता है। हर कमांडो बटालियन में 250 जवान और लगभग 8 अधिकारी होंगे। सभी को खास ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद तैनाती होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सेना का लक्ष्य 31 अक्टूबर तक सीमा पर 5 भैरव कमांडो यूनिटों को तैनात करने का है। तीन यूनिटों को उधमपुर के उत्तरी कमान के तहत तैयार किया जाएगा, इनमें से एक-एक यूनिट लेह की 14वीं, श्रीनगर स्थित 15वीं और नगरोटा की 16वीं कोर के हिस्से आएगी। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यूनिटों की तैनाती में कुछ और समय लग सकता है। सेना अपनी चौथी यूनिट को राजस्थान और पांचवीं को पूर्वोत्तर में तैनात करेगी।
यह भी पढ़ें: चीन में PM मोदी: पुतिन-जिनपिंग के साथ होगी मीटिंग; उठा सकते ये मुद्दे
भैरव कमांडो को दी जाएगी एडवांस्ड ट्रेनिंग
भारतीय सेना के पास अभी 414 पैदल सेना बटालियन हैं। हर बटालियन से 800 सैनिकों को भैरव कमांडो यूनिटों में शिफ्ट किया जाएगा। इन कमांडो को आधुनिक हथियार और ड्रोन से लैस किया जाएगा। पहले अपने रेजिमेंटल सेंटरों में दो-तीन महीने की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके बाद एक महीने की एडवांस्ड ट्रेनिंग उनके थिएटरों में विशेष बल यूनिटों में होगी।
कैसे अपनी ताकत बढ़ा रही सेना?
26 जुलाई को सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना दुनिया की एक प्रतिष्ठित ताकत बनने की राह पर है। आने वाले दिनों में हमारी क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी, क्योंकि हम सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को स्वदेशी मिसाइलों से लैस कर रहे हैं। हमने रुद्र ब्रिगेड की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत हमारे पास रसद और युद्ध सहायता मुहैया कराने के लिए एक ही जगह पर पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, बख्तरबंद यूनिट, तोपखाने, विशेष बल और मानव रहित हवाई यूनिट मौजूद होंगी।
यह भी पढ़ें: क्या है IEEPA, जिस पर घिरे ट्रंप? अब खतरे में उनकी टैरिफ नीति
हर बटालियन में होगी ड्रोन प्लाटून
सेना प्रमुख ने आगे यह भी बताया था कि सेना ने एक विशेष स्ट्राइक फोर्स भैरव लाइट कमांडो यूनिट का गठन किया है। यह कमांडो सीमा पर दुश्मन को चौंकाने के लिए हमेशा तैयार है। हर पैदल सेना बटालियन में एक ड्रोन प्लाटून तैयार की गई है। तोपखाने में शक्तिबान रेजिमेंट बनाई गई है। यह रेजिमेंट ड्रोन, काउंटर-ड्रोन और लोइटर गोला-बारूद से लैस होगी। इसके अलावा हर रेजिमेंट में इन चीजों से लैस एक कम्पोजिट बैटरी होगी।