logo

ट्रेंडिंग:

गेमिंग बिल को चुनौती देने वाली A23 का शाहरुख खान से क्या कनेक्शन है?

अधिकांश गेमिंग कंपनियां अभी तक गेमिंग बिल पर चुप हैं। मगर A23 नाम की कंपनी बिल के खिलाफ मुखर हो गई है। उसने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आइये जानते हैं सरकार के विधेयक को चुनौती देने वाली कंपनी के बारे में।

A23 games and Shahrukh Khan.

A23 से शाहरुख खान का कनेक्शन क्या? ( Photo Credit: X@iamsrk)

केंद्र सरकार ने रियल मनी गेमिंग के खिलाफ ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल- 2025 पारित किया। विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है। अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई। इस बीच कई गेमिंग एप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कैश गेम्स पर रोक लगा दी। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि उसने भी बिल के अनुपालन के तहत कैश गेम और डिपॉजिट की सुविधा को रोक दिया है। मगर कंपनी यहीं ही नहीं रुकी। उसने केंद्र के विधेयक के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। 


A23 के अलावा अभी तक किसी भी कंपनी ने बिल को चुनौती नहीं दी। यह पहली कंपनी है, जो हाई कोर्ट पहुंची है। रॉयटर्स के मुताबिक A23 ने अपनी याचिका में तर्क दिया, 'नया प्रावधान कौशल के मुताबिक ऑनलाइन गेम खेलने के वैध व्यवसाय को आपराधिक बनाता है। इसके कारण कई गेमिंग कंपनियां रातोंरात बंद हो जाएंगी।' केंद्र के कानून को कंपनी ने राज्य की पितृसत्ता की उपज बताया। उसका कहना है कि यह कानून रम्मी और पोकर जैसे कौशल आधारित खेलों पर लागू होता है। इस वजह से उसने अदालत से इसे असंवैधानिक घोषित करने की अपील की। 

 

यह भी पढ़ें: बिहार में कहां से आ गए 3 पाकिस्तानी आतंकी? राज्य में हाई अलर्ट

A23 प्लेटफॉर्म के बारे में जानें

A23 गेमिंग प्लेटफॉर्म का संचालन हेड डिजिटल वर्क्स नाम की कंपनी करती है। इस कंपनी की गिनती देश के अग्रणी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर होती है। A23 प्लेटफॉर्म रम्मी और पोकर जैसे गेम की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक उसके पास 19 साल से अधिक का अनुभव है। उसके पास 80 मिलियन से अधिक यूजर्स बेस है। कंपनी A23 पोकर, A23 रम्मी और Adda52 प्लेटफॉर्म का संचालन करती है।

 

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं की संपत्ति नहीं', चामुंडेश्वरी मंदिर पर क्यों गरमाई सियासत?

शाहरुख खान थे ब्रांड एंबेसडर

कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक हेड डिजिटल वर्क्स की शुरुआत 2006 में एक गैराज से स्टार्ट-अप के तौर पर हुई थी। आज यह कंपनी देश की अग्रणी ऑनलाइन कौशल-गेमिंग प्लेटफॉर्म बन चुकी है। सिद्धार्थ शर्मा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। इसका प्रधान कार्यालय तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में है। कंपनी में CLAIRVEST, ओडेल्टा कोर्प लिमिटेड और बर्मन फैमिली होल्डिंग ने निवेश किया है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लबे समय तक A23 के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं।

अब तक कौन-कौन से प्लेटफॉर्म बंद?

संसद से विधेयक पारित होने के बाद लगभग सभी गेमिंग प्लेटफॉर्म ने कैश गेम पर रोक लगा दी है। कुछ ने लोगों से पैसा निकालने की भी अपील की है। अगर बात तक कैश गेम पर रोक लगाने वाली कंपनियों की बात करते तो इसमें ड्रीम11, माय11सर्कल, विनजो, जूपी, एमपीएल और पोकरबाज शामिल हैं। इनमें से कई एप का प्रचार बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियां ने भी किया। मसलन ड्रीम11 का विज्ञापन करते अपने रोहित शर्मा और एमएस धोनी को जरूर देखा होगा।

Related Topic:#Shahrukh Khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap