logo

ट्रेंडिंग:

क्या है डार्क कॉमेडी? जिसपर लट्टू हुए जा रहे हैं युवा

आजकल स्टैंडअप कॉमेडी का दौर चल पड़ा है। स्टैंडअप कॉमेडी में डार्क कॉमेडी शब्द का काफी प्रयोग हो रहा है, जिसमें होस्ट ऐसे मुद्दों को उठाता है, जिन्हें आमतौर पर समाज के लिए 'टैबू' माना जाता है।

What is dark comedy

रणवीर अलाहबादिया और समय रैना।

भारत में इन दिनों 'डार्क कॉमेडी' नाम सबसे चर्चित नामों में से एक है। इस शब्द के चर्चा में होने का सबसे बड़ा कारण समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया की कंट्रोवर्सी है। यूट्यूबर अलाहबादियाने डार्क कॉमेडी के नाम पर शो में माता-पिता को लेकर कुछ ऐसे विवादित कमेंट्स किए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे पूरे देश की भावनाएं आहत हो गईं। 

 

मामले के तूल पकड़ने के बाद रणवीर अलाहबादिया ने अपने विवादित कमेंट्स को लेकर माफी मांग ली है और उन्होंने शो मेकर्स से उनके बयान के विवादित हिस्से को भी हटाने की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने उनके, समय रैना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेज दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है।

 

रणवीर अलाहबादिया की बात हो या फिर समय रैना के शो पर जो भी बातें बोली जाती हैं वह डार्क हो सकती हैं मगर कई लोगों का मानना है कि यह कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर डार्क कॉमेडी क्या है? आइए जानते हैं इसके बारे में...

 

डार्क कॉमेडी क्या है?

 

आपने इंडियाज गॉट लैटेंट शो के अलावा कुछ ऐसे शो देखें होंगे जिसमें वो बातें भी बोली जाती हैं, जिसे हम और आप सभ्य समाज में सबके सामने नहीं बोलते। इन्हीं बातों को बोलकर आजकल कॉमेडियन इसे अलग तरह की कॉमेडी का नाम देते हैं। यह अंदाज डार्क कॉमेडी के नाम से वर्तमान में युवाओं के बाच काफी फेमस हैं।

 

यह भी पढ़ें: कोकराझार: बोडोलैंड आंदोलन से विधानसभा सत्र तक, क्या है पूरी कहानी?

 

स्टैंडअप कॉमेडी का दौर

 

आजकल स्टैंडअप कॉमेडी का दौर चल पड़ा है। स्टैंडअप कॉमेडी में डार्क कॉमेडी का काफी प्रयोग हो रहा है, जिसमें होस्ट ऐसे मुद्दों को उठाता है, जिन्हें आमतौर पर समाज के लिए 'टैबू' माना जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो डार्क कॉमेडी में ऐसे मुद्दों को उठाया जाता है, जिस पर समाज में खुले तौर पर बात नहीं होती। होस्ट ऐसे टैबू मुद्दों को हल्का बनाकर ह्यमूर के साथ पेश करता है और उन्हें व्यंगात्मक बनाता है।

 

यहां जिस टैबू की बात की जाती है, उससे साफ मतलब है गाली और सेक्स की। यानी कि डार्क कॉमेडी में गाली, सेक्स और डबल मीनिंग बातों की मात्रा अधिक होती है।

 

यूट्यूब से एपिसोड्स डिलीट

 

रणवीर अलाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद से उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। जबकि, समय रैना ने इस विवाद के बाद अपने शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से डिलीट कर दिया है। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap