रान्या राव ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) अधिकारी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने बेगुनाह होने की बात कही है। पांच पेज का हाथ से लिखा यह पत्र डीआरआई के एडिशनल डायरेक्टर जनरल को भेजा गया है।
33 साल की रान्या हर्षवर्धिनी ने पत्र में लिखा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें फ्लाइट के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया और अपनी बात कहने का उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया। आगे उन्होंने लिखा है कि गिरफ्तारी से लेकर कोर्ट में पेश किए जाने तक उनके चेहरे पर 10-15 थप्पड़ मारे गए। उन्होंने यह भी लिखा कि वह उन्हें पहचान सकती हैं।
यह भी पढ़ें-- 1 साल में 30 बार दुबई की ट्रिप, लाखों की कमाई, ऐसे पकड़ी गई रान्या राव
रान्या ने लिखा है कि उनमें से एक अधिकारी ने कहा कि अगर उन्होंने उनके द्वारा बनाए गए डॉक्युमेंट पर साइन नहीं किया तो वे उनके पिता का नाम एक्सपोज़ कर देंगे जिनका, उनके अनुसार, इसमें कोई भी इन्वॉल्वमेंट नहीं है। रान्या ने चिट्ठी में कहा कि अत्यधिक प्रेशर और शारीरिक यातना की वजह से उन्होंने 50-60 टाइप किए गए और करीब 40 सादे पेज पर साइन कर दिया।
न खाना मिला न पानी
रान्या ने कहा कि डीआरआई कस्टडी के दौरान, न तो मुझे ठीक से खाना मिला न ही सो पाई। उन्होंने कहा, 'मैं बेगुनाह हूं, न तो कोई सर्च किया गया और न ही कुछ रिकवर किया गया। दिल्ली के कुछ अधिकारी अन्य यात्रियों को बचाना चाहते हैं और मुझे फंसाना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा रिकॉर्ड किए गए किसी भी बयान पर भरोसा किए जाने की जरूरत नहीं है।
क्या था मामला?
कथित तौर पर रान्या राव को गोल्ड बार को छिपाकर लाने के लिए हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। गोल्ड बार को एक खास तरह की टेप के जरिए शरीर में छिपाया गया था।
एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने के बाद डीआरआई के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें: फिल्मों से सोने की तस्करी तक कैसे पहुंचीं अभिनेत्री रान्या राव?
कौन हैं रान्या राव
रान्या राव करीब दस साल पहले कन्नड़ ऐक्टर सुदीप के साथ 'माणिक्य' फिल्म में नजर आई थीं। इसी फिल्म से उनकी पहचान बनी थी। इसके दो साल बाद तमिल फिल्म 'वागह' में विक्रम प्रभु में दिखीं। फिर साल 2017 में कन्नड़ फिल्म 'पटकी' में दिखी थीं।
रान्या कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख हैं और उनकी मां एक कॉफी किसान परिवार से हैं। रान्या की शादी लगभग चार महीने पहले ही हुई है।