इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति चुनावों के लिए उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी होंगे। वह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं। इंडिया गठबंधन ने उनका नाम उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए चुना है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की वजह से उपराष्ट्रपति पद पर समय से पहले चुनाव हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। अब बी सुदर्शन रेड्डी बनाम सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला होगा। रविवार को ही दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शामिल हुए थे। बैठक में शीर्ष नेतृत्व ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार चुना है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने मंगलवार को ऐलान किया है, 'सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं। इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।'
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका पलड़ा भारी, संसद का गणित किसके पक्ष में?
कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?
बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था। 27 दिसंबर 1971 में उन्होंने वकील के तौर कानून की प्रैक्टिस शुरू की। वह हैदराबाद बार काउंसिल से जुड़े रहे। उन्होंने 1888 के 90 के बीच सरकारी वकील के तौर पर सेवाएं दीं। केंद्र सरकार के लिए वह एडिशन स्टैंडिंग काउंसिल रह चुके हैं। करीब 6 महीनों तक 1990 में उन्होंने इस पद पर काम किया था।
वह उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लिए भी विधिक सलाहकार और स्टैंडिंग काउंसिल रहे हैं। 2 मई 1995 को वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में नियमित जज के तौर पर नियुक्त हुए। वह गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे। 5 दिसंबर 2005 को उन्होंने यह पद संभाला था। साल 2007 में वह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए। वह 2011 में रिटायर हुए थे।
यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, नामांकन से वोटिंग तक, सब जानिए

चुनाव की अहम तारीखें क्या हैं?
7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 22 अगस्त तक नामांकन में खामियों की जांच होगी। 25 अगस्त नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। 9 सितंबर को सदन में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: कौन हैं NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन?
NDA या इंडिया ब्लॉक, किसकी जीत की संभावना बन रही है?
अभी नतीजे एनडीए के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं। संसस के दोनों सदनों में एनडीए के पास बहुमत है। लोकसभा के 542 सदस्यों में एनडीए के पास 293 सीटें हैं। इंडिया गठबंधन के पास करीब 234 सीटें हैं। राज्यसभा में 240 सदस्यों में से एनडीए के पास 130 सीटें हैं, वहीं इंडिया ब्लॉक के पास 79 सांसद हैं। एनडीए के पास राज्यसभा-लोकसभा को मिलाकर 423 सीटें हैं, वहीं इंडिया ब्लॉक के पास 313 सांसद हैं। अभी के समीकरण एनडीए के पक्ष में हैं।