भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 9 सितंबर को होने वाले आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी ने यह फैसला दिल्ली स्थित मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत शीर्ष नेता शामिल रहे।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह कदम सरकार से मतभेद के चलते उठाया गया।
9 सितंबर को चुनाव
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि अगला उपराष्ट्रपति सर्वसम्मति से चुना जाए। इस संबंध में विपक्ष के नेताओं से भी संपर्क किया गया है। सीपी राधाकृष्णन एक ऐसे राजनेता हैं जिन्हें तमिलनाडु सहित पूरे देश में सम्मान प्राप्त है।’
चुनाव आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे। 21 अगस्त नामांकन की अंतिम तारीख है और 22 अगस्त को दस्तावेजों की जांच की जाएगी। एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत है, इसलिए उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक 18 अगस्त को बैठक कर अपना उम्मीदवार तय कर सकता है।
जनसंघ, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुआ। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की। राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से राजनीति की शुरुआत की और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति में शामिल हुए।
तमिलनाडु में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए (2003–2006) उन्होंने 93 दिनों की रथ यात्रा निकाली थी, जिसमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद का विरोध और छुआछूत मिटाने जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया था। वे दो बार (1998 और 1999) कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रहे। संसद में उन्होंने वस्त्र मंत्रालय की स्थायी समिति की अध्यक्षता की और वित्त व लोक उपक्रम संबंधी समितियों में भी काम किया।
कई राज्यों के रहे राज्यपाल
18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024- झारखंड के राज्यपाल
20 मार्च 2024 से 30 जुलाई 2024- तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार)
22 मार्च 2024 से 6 अगस्त 2024- पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार)
31 जुलाई 2024 से अब तक- महाराष्ट्र के राज्यपाल
राजनीति के साथ-साथ राधाकृष्णन खेलों में भी सक्रिय रहे हैं। कॉलेज जीवन में वे टेबल टेनिस चैंपियन और लंबी दूरी के धावक रहे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलना भी पसंद है।
क्या है राजनीति?
माना जा रहा है कि एनडीए का यह फैसला दक्षिण भारत को साधने की एक कोशिश है। राधाकृष्णन को लंबा राजनीतिक अनुभव है। उनके समर्थक मानते हैं कि दक्षिण भारत से आने वाले और कई बार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके नेता के रूप में वे उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम रहेंगे।
हालांकि, अभी विपक्ष ने अपने उम्मीदावार के नाम की घोषणा नहीं की है। देखना होगा कि विपक्ष किसके नाम पर मुहर लगाता है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज़ से एनडीए की जीत लगभग तय है।