logo

ट्रेंडिंग:

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJD  नेता  पिनाकी मिश्रा से की शादी

TMC की सांसद महुआ मोइत्रा और BJD के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा अब पति-पत्नी हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने शादी कर ली है और विदेश में हैं।

mahua moitra and pinaki misra

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा, Photo Credit: Social Media

तृणमूल कांग्रेस की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। 'द टेलीग्राफ ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी 3 मई को हुई है और फिलहाल ये दोनों नेता जर्मनी में हैं। रोचक बात यह है कि यह शादी बेहद गुपचुप तरीके से हुई है और किसी को इसकी कानों-कान खबर भी नहीं होने दी गई। हालांकि, अभी तक महुआ मोइत्रा या पिनाकी मिश्रा की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

 

विदेश से पढ़ाई करने के बाद भारत आईं महुआ मोइत्रा तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेताओं में गिनी जाती हैं। कई बार वह अपने बयानों की वजह से विवादों में भी रही हैं। पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में उन्हें दोषी पाया गया था और उनकी लोकसभा सदस्यता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाप्त कर दी गई थी। हालांकि, वह 2024 में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव जीतकर सांसद बन गईं। वह इसी सीट से 2019 से अब तक सांसद हैं।

 

यह भी पढ़ें- रोते हुए बोले शिवकुमार, 'मैं लिस्ट बनाऊंगा कितनी लाशों पर राजनीति हुई'

 

महुआ मोइत्रा इससे पहले लार्स ब्रूर्सन से शादी कर चुकी थीं लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद वह तीन साल तक वकील जय अनंत देहाद्राई के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 

कौन हैं पिनाकी मिश्रा?

 

पिनाकी मिश्रा बीजू जतना दल (BJD) के नेता हैं और तीन बार सांसद रहे हैं। वह ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कुल चार बार यानी 1996, 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीते थे। 2024 में बीजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं।

 

यह भी पढ़ें- बंपर कमाई के बाद अडानी ग्रुप ने कितना दिया टैक्स? सामने आया आंकड़ा

 

राजनीति में आने से पहले पिनाकी मिश्रा वकालत ही करते थे। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है। महुआ मोइत्रा की तरह पिनाकी मिश्रा भी पहले शादीशुदा थे। उनकी शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। संगीता और पिनाकी के दो बच्चे भी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap