logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक: 40 दिन, 23 मौतें, वैक्सीन और हार्ट अटैक कनेक्शन, हंगामा क्यों

कर्नाटक के हासन में अचानक आए हार्ट अटैक की वजह से कई लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि जल्दबाजी में कोविड वैक्सीनेशन कराने की वजह से भी ये मौतें हो सकती हैं।

Siddaramaiah

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया। (Photo Credit: PTI)

कर्नाटक के हासन जिले में महज 40 दिनों के अंतराल पर 23 से ज्यादा मौतें कार्डियक अरेस्ट हुई हैं। मरने वालों में ज्यादादर युवा हैं। 6 मृतकों की उम्र महज 19 से 25 साल के बीच थी, वहीं 25 से 45 साल के मृतकों की संख्या करीब 8 थी। हासन में हुई अचानक मौतों पर सरकार का भी ध्यान गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी बढ़ती मौतों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि जल्दबाजी में कोविड वैक्सीन को मंजूरी दई गई, लोगों का व्यापक स्तर पर टीकाकरण हुआ, यह भी मौतों की एक वजह हो सकती है। 

सीएम सिद्धारमैया ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सीने में दर्द या सांस लेने में परेशानी हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचें, वहां जांच कराएं, इन्हें नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ हासन जिले में ही बीते महीने दिल का दौरा पड़ने से 20 से ज्यादा मौतें हुई हैं। 

कर्नाटक में बनी जांच समिति 

सिद्धारमैया ने कहा, 'सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। इन मौतों की असली वजह समझने के लिए जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. रवींद्रनाथ के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है और उन्हें 10 दिनों के भीतर अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।'

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन से JN.1 तक, वायरस एक, वेरिएंट अनेक, कहानी कोविड म्यूटेशन की

 

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोविड-19 टीके को जल्दबाजी में मंजूरी देना और लोगों का टीकाकरण करना भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है। पूरी दुनिया भर में कई अध्ययनों ने संकेत दिया है कि कोविड टीके दिल के दौरे की बढ़ती संख्या की एक वजह हो सकते हैं।'

कम उम्र में युवाओं की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो रही है।

कर्नाटक के हासन में हुआ क्या है?

कर्नाटक के हासन जिले में पिछले 40 दिनों में 23 लोगों की मौत हुई है। सभी मौतें, दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें युवा ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मौतों का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित जटिलताओं की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने वैश्विक शोधों का जिक्र करते हुए यह दावा किया है। 


हासन में एक ही दिन में 4 मौतें हुईं। एक 50 साल की महिला, 58 साल के लेक्चरर, 57 साल के डी-ग्रुप कर्मचारी और 63 साल के एक पुरुष की मौत हुई है। उसी दिन 27 साल के एक युवक की भी मौत हुई। 23 मौतों में 6 लोग 19-25 साल की उम्र के थे, 8 लोग 25-45 साल के बीच में थे और बाकी 45 साल से ऊपर के थे। अब लोग डरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 2021 में हुईं 21 लाख ज्यादा मौतें, MHA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

चिंता की बात क्या है?

बेंगलुरु के जयदेव अस्पताल में मरीजों की संख्या में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हासन और आसपास के इलाकों से लोग जांच के लिए आ रहे हैं। पहले भी ऐसे मामले हासन में देखे गए हैं। बीते दो सालों में 507 दिल के दौरे के मामले दर्ज हुए, जिनमें 190 लोगों की मौत हुई। लेकिन हाल में युवाओं की अचानक मौत ने चिंता बढ़ा दी है। 

सितारे भी आ चुके हैं जद में 

छोटे पर्दे के सबसे फिट सितारों में से एक सिद्धार्थ शुक्ला की कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट से साल 2021 में मौत हो गई थी। 27 जून को 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला की मौत हो गई। वह बेहद फिट नजर आती थीं। एक शादी में 25 साल के युवक की मौत हो गई थी। जिम में एक 28 साल के बॉडीबिल्डर की मौत हो गई थी। गोवा में मैराथन के बाद 29 साल की एक डेंटिस्ट की मौत हो गई थी। 38 साल के एक जिम ट्रेनर की मौत हार्ट अटैक से हो गई।

यह भी पढ़ें: क्या कोविड कभी खत्म नहीं होगा? वे फैक्टर जो इसे बनाते हैं 'Endemic'

कर्नाटक में हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले लोग।

सिद्धारमैया के चिंता की असली वजह समझिए 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों से अपील की है कि छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान या चक्कर जैसे लक्षण दिखें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। सरकार हृदय ज्योति और गृह आरोग्य जैसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों के दिल की सेहत पर नजर रख रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई है, जिसके प्रमुख जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज के निदेशक डॉ. सीएन रविंद्रनाथ हैं। समिति को 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

कर्नाटक में मौत पर सियासत शुरू

सीएम सिद्धारमैया के सवालों पर अब सियासत हो रही है। उन्होंने बीजेपी पर इस मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी, इन मौतों पर सियासत कर रही है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap