कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की राहें अलग हो गई हैं। दोनों दोस्तों का आपराधिक गठजोड़ अब टूट गया है। खुफिया एजेंसियों के लिए अब नए उभरे दोनों गैंग पर अलग-अलग नजर रखना एक नई चुनौती है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका से ऑपरेट कर रहे गोल्डी बरार अब एकसाथ काम नहीं कर रहे हैं। दोनों का गठजोड़ खत्म होने से सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती पैदा हो गई है। अब पुलिस को उनके आपराधिक नेटवर्क को ट्रेस कर पाना मुश्किल हो गया है। अब इस गैंग में अलग-अलग नए गैंग भी शामिल हो सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की वजह से हुआ है। गोल्डी बराड़ और सचिन गोदारा की अमेरिका में की गई लापरवाही की वजह से लॉरेंस बिश्नोई नाराज हो गया।
क्यों बिश्नोई-बराड़ गैंग में पड़ी फूट?
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि गोल्डी बराड़ और सचिन गोदारा ने अनमोल की जमानत के लिए जरूरी बेल बॉन्ड दाखिल नहीं की। अनमोल तो हिरा हो गया लेकिन उसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकर एंकल ब्रेसलेट लगा दिया गया है।
कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। नवंबर 2024 में अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे अमेरिका में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनमोल का नाम मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था। अनमोल पर आरोप हैं कि उसी ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दूकी की हत्या की साजिश रची थी। सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि दरार के बाद दोनों गिरोह, दूसरे गिरोहों की मदद से नए आपराधिक गठजोड़ न बना लें।
नया गठजोड़ क्या है?
गोल्डी बराड़ अब अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम कर रहा है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा के नोनी राणा के साथ गठजोड़ किया है। दोनों गैंग के टकराने की वजह से पुलिस की चिंता बढ़ गई है।
लॉरेंस का काम कौन कर रहा है?
बीते महीने पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के सीनियर पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। जांच में पता चला कि नोनी राणा उर्फ सूर्य प्रताप हरियाणा के गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है। वह अमेरिका से लॉरेंस के लिए प्लान तैयार करता है, पैसे जुटाता है।
गोल्डी बराड़ के साथ कौन है?
गोल्डी बराड़ का नया साथी सचिन गोदारा है। कनाडा में कारोबारी हरजीत सिंह की हत्या में दोनों शामिल रहे हैं। दोनों ने क्रेडिट भी लिया लेकिन लॉरेंस का नाम नहीं लिया। पहले हर हत्या में लॉरेंस के साथ होने का दावा किया जाता था। सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के घर के बाहर हमले में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस का नाम एक साथ आता था।
लॉरेंस पर कितने आरोप हैं?
लॉरेंस का नाम सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के अलावा अभिनेता सलमान खान को धमकियों और उनके घर के बाहर फायरिंग से भी जुड़ा है। कनाडा ने भारत सरकार पर बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर आतंक फैलाने का आरोप लगाया, जिसे भारत ने खारिज किया है।
कैसे हुई थी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की दोस्ती?
लॉरेंस बिश्नोई ने शुरुआत में गोल्डी बराड़ और काला राणा और अन्य के साथ मिलकर गैंग बनाया था। इस गैंग की जद में यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के गैंगस्टर भी आए। एक बड़ा गैंगस्टर गठजोड़ बनकर तैयार हुआ था। इस गैंग का अपना एक बिजनेस मॉडल है।