logo

ट्रेंडिंग:

'EC डेटा दे, हम साबित करेंगे वोट चोरी से मोदी PM बने हैं'- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगर चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे दे तो वह साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं।

rahul gandhi

राहुल गांधी, Photo Credit: PTI

चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने हमले और तीखे कर दिए हैं। शुक्रवार को बेंगलुरु में 'वोट अधिकार रैली' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग डिजिटल डेटा दे दे तो वह साबित कर देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी के दम पर प्रधानमंत्री बने हैं। गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से कहा था कि वह एफिडेविट पर दस्तखत करें। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है कि वह तो संसद में संविधान की शपथ ले चुके हैं।

 

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी। चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें- वोट चोरी का आरोप और डिनर डिप्लोमेसी, विपक्ष को एकजुट कर पाएंगे राहुल?

'25 सीट के मार्जिन से PM बने हैं मोदी'

 

इलेक्ट्रॉनिक डेटा की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा है, 'याद रखिए, नरेंद्र मोदी 25 सीट के मार्जिन से प्रधानमंत्री हैं। एक सीट हमने दिखा दी कि चोरी हुई है। 25 सीट, 35 हजार या कम वोटों से वे लोग जीते हैं। अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री, चोरी करके प्रधानमंत्री बना है।' बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल का डेटा दिखाकर दावा किया था कि हजारों फर्जी वोटर बनवाए गए हैं और कई लोग ऐसे हैं जिनका पता एक ही दर्ज किया गया है।

 

 

चुनाव आयोग को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा। पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में BJP जीत गई। यह बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। जहां भी ये नए वोटर आए, वहां BJP ने जीत हासिल की। हमारे वोटों में कमी नहीं आई लेकिन नए मतदाताओं का वोट BJP के खाते में गया। उसी दिन हमें समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है।'

 

यह भी पढ़ें- EC ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, 'वोट चोरी' के आरोप का मांगा सबूत

 

राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल का उदाहरण दोहराते हुए कहा, 'जब हमें चुनाव आयोग से मदद नहीं मिली तो हमने ख़ुद से जांच शुरू की। इसके लिए हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमने जांच में जो पाया, मैंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा और ये साबित कर दिया कि BJP और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है। महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 6 लाख वोट हैं और उसमें से 1,00,250 वोट चोरी किए गए हैं। मतलब- BJP ने हर 6 में से 1 वोट चोरी किया है।'

 

'बीजेपी की विचारधारा संविधान के खिलाफ'

 

चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा है, 'आपको याद होगा कि कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी। पैसा देकर चोरी की गई थी। मैं आपसे अब कह रहा हूं, सबूत के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा में भी आपसे चोरी की गई। बीजेपी की विचारधारा इस संविधान के खिलाफ है। यह हिंदुस्तान के गरीबों, मजदूरों और किसानों का हथियार है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इसकी रक्षा करेगा।'

 

राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है, 'राहुल गांधी जी ने वोट चोरी के पुख्ता सबूत दिए हैं। चुनाव आयोग उन सबूतों को ले, जांच करे और देश को बताए यह क्या हो रहा है। यह सरकार वोट चोरी और SIR पर चर्चा की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, सदन नहीं चला पा रही है। यह एक कमजोर सरकार है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap