logo

ट्रेंडिंग:

महिला अधिकारी ने 16 फुट लंबे किंग कोबरा को बचाया, देखें वीडियो

केरल के तिरुवनंतपुरम में महिला वन अधिकारी ने लगभग 16 फुट लंबे किंग कोबरा को बचाया है। सांप एक नदी के पास था। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद महिला अधिकारी मौके पर पहुंची थीं।

Female officer rescues king cobra.

महिला अधिकारी ने किंग कोबरा को बचाया। ( Photo Credit: Social Media)

एक महिला वन अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल है। उनकी निर्भीकता की तारीफ हर कोई कर रहा है। महिला अधिकारी लगभग 15 फुट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी महिला अधिकारी की बहादुरी की सराहना की। सेवानिवृत्त वन अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो भी साझा किया। महिला अधिकारी का नाम जीएस रोशनी हैं। वह परुथिपल्ली रेंज में तैनात हैं।

 

1:37 मिनट के वीडियो में रोशनी छड़ी की मदद से कोबरा को बचाने की कोशिश करती हैं। सांप एक नदी के पास पड़ा है। कड़ी मशक्कत के बाद रोशनी ने उसे एक कपड़े के बैग में भरा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। तिरुवनंतपुरम के पेप्पारा के अंचुमारुथुमूट के पास नदी में नहाते वक्त लोगों ने किंग कोबरा को देखा था। स्थानीय लोगों ने सांप के होने की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद रैपिड रिस्पॉन्स की अधिकारी जीएस रोशनी मौके पर पहुंचीं और बहादुरी के साथ लगभग 16 फुट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया।

 

यह भी पढ़ें:  गोपाल खेमका हत्याकांडः एक आरोपी ढेर, पुलिस ने देर रात किया एनकाउंटर

 

 

800 से ज्यादा सांपों को बचा चुकीं रोशनी

सेवानिवृत्त वन अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ग्रीन क्वीन्स और जंगल में दिखाई गई उनकी बहादुरी को मेरा सलाम। केरल वन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम का हिस्सा बीट एफओ जीएस रोशनी ने 16 फुट के किंग कोबरा को बचाया है। यह पहली बार था जब उन्होंने किंग कोबरा को बचाया। हालांकि उन्होंने 800 से अधिक सांपों को बचाया है।

 

 

यह भी पढ़ें: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 13 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?

अद्भुत साहस का परिचय: शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, 'वन अधिकारी रोशनी ने अद्भुत साहस और योग्यता का परिचय दिया। केरल सरकार से उनकी अनुकरणीय सेवा को उचित रूप से मान्यता देने की अपील करता हूं। इस ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद राजन मेधेकर, ड्यूटी के दौरान इस तरह की बहादुरी को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है और उसकी सराहना नहीं की जाती।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap