logo

ट्रेंडिंग:

अब दोनों पति-पत्नी नहीं, चहल और धनश्री के तलाक को कोर्ट से मंजूरी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को बांद्रा फैमिली कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट से 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफी मिलने के बाद फैमिली कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी है।

yuzvendra chahal and dhanashree

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा। (Photo Credit: Social Media)

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा अब पति-पत्नी नहीं रहे। मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को उनके तलाक को मंजूरी दे दी।


चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया, 'कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी है। दोनों पार्टीयों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी। अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।'

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद तलाक मंजूर

चहल और धनश्री काफी लंबे वक्त से अलग रह रहे थे और दोनों की तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं। बुधवार को ही चहल और धनश्री के मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने तलाक के लिए जरूरी 6 महीने की अवधि को भी माफ कर दिया था।


चहल और धनश्री, दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ किया जाए, क्योंकि दोनों आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं। इससे पहले 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूर करते हुए फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला लेने को कहा था, क्योंकि IPL के कारण 21 मार्च के बाद चहल उपलब्ध नहीं होंगे।

 


हिंदू मैरिज एक्ट के तहत, तलाक दिए जाने से पहले कपल को 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना पड़ता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि पति-पत्नी के बीच सुलह का रास्ता निकाला जा सके। 6 महीने बाद भी अगर सुलह की कोई गुंजाइश नहीं होती तो तलाक को मंजूरी मिल जाती है।

4.75 करोड़ रुपये में सेटलमेंट

पहले खबरें आई थीं कि धनश्री से तलाक लेने के बाद चहल को 60 करोड़ रुपये देने होंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना है कि दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे और दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपये में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है। इसका मतलब हुआ कि तलाक के बाद चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में देने होंगे।

18 महीने बाद हो गए थे अलग

चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों जून 2022 में अलग हो गए थे। 2023 में चहल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था- 'नई जिंदगी आ रही है।' इसके बाद धनश्री ने भी अपने इंस्टा यूजरनेम से सरनेम चहल हटा दिया था। दोनों ने इस साल 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में ज्वॉइंट पिटीशन दाखिल की थी। आखिरकार 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया और अब वे पति-पत्नी नहीं रहे।

Related Topic:#Yuzvendra Chahal

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap