उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाल ही में अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (BSP) से बाहर निकाल दिया है। मायवती के परिवार की तरह ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार में भी अनबन की अटकलें लगाई जा रही हैं। ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी के मतभेद बढ़ते नजर आ रहे हैं। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी गुरूवार को वोटर लिस्ट के सत्यापन को लेकर की गई बैठक में नहीं दिखे। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने बीते सप्ताह एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी, जिसकी यह पहली बैठक थी।
अभिषेक बनर्जी पार्टी को ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है। वह राज्य की समिति सूची में राज्य प्रमुख सुब्रत बक्शी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। अहम पद पर होने के बाद भी वह बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।
अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीएमसी में सबकुछ ठीक नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी से पार्टी के अंदरूनी समीकरणों पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, ममता बनर्जी ने हाल ही में नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक रैली के दौरान उन्होंने अभिषेक बनर्जी के भाषण की तारीफ की थी, जिसके बाद शीर्ष नेतृत्व में तनाव कम होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
यह भी पढ़ें; 'लाइन पार की तो वापस नहीं जाओगे', मणिपुर में कुकी-जो की खुली धमकी
क्या हैं ममता बनर्जी के निर्देश?
इस मुद्दे को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं का कोई बयान नहीं आया है। वहीं अन्य लोगों ने ममती बनर्जी के इस निर्देश की ओर इशारा किया कि मतदाता सूची से जुड़े सभी काम टीएमसी मुख्यालय में ही किए जाएंगे, किसी दूसरी जगह नहीं। कई लोगों ने यह भी चर्चा शुरू कर दी है कि ममता बनर्जी, संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव करने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें; डिजिटल स्पेस पर नजर, रडार में सोशल मीडिया, IT बिल पर सवाल क्यों?
बैठक छोड़कर कहां गए थे अभिषेक बनर्जी?
अभिषेक बनर्जी की गैर हाजिरी को लेकर उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वह डायमंड हार्बर में थे। वहां 'सेवाश्रय' शिविरों का अंतिम दौर चल रहा था। वहां व्यस्तता की वजह से बैठक में नहीं पहुंच पाए। बुधवार को अभिषेक बनर्जी महेशतला के इन शिविरों में मौजूद थे। उसके बाद भी गुरुवार को कोलकाता में होने के बावजूद वह बैठक में शामिल नहीं हुए।
गुरुवार की बैठक में टीएमसी के नेताओं ने विभिन्न जिलों के मतदाताओं की सूची के सत्यापन की जिम्मेदारी बांटने पर फोकस किया। सुब्रत बक्शी ने दक्षिण कोलकाता की जिम्मेदारी ली, जबकि अभिषेक बनर्जी को दक्षिण 24 परगना की जिम्मेदारी सौंपी गई।