समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को रहस्यमयी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अपने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे लोगों को गिद्ध' कहकर उनका अपमान किया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रयागराज में गंगा के पानी पर केंद्र सरकार के प्रदूषण की रिपोर्ट पर सवाल उठाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली और लखनऊ' के बीच की लड़ाई लगती है।
सीएम योगी का विधानसभा में बयान
अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में की गई टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे। सीएम योगी ने विधानसभा में महाकुंभ मेले का जिक्र करते हुए कहा था, 'गिद्धों को लाशें मिलीं, सूअरों को गंदगी मिली, भक्तों को भगवान मिले।'
यह भी पढ़ें: 'सुब्रत सहारा को जेल में स्पेशल...', केजरीवाल-LG ने नहीं की कार्रवाई
अखिलेश यादव ने कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'अभी भी बहुत से लोग महाकुंभ की भगदड़ में खोए हुए अपने प्रियजनों, भाइयों, बच्चों और माता-पिता को खोज रहे हैं। कुछ अभी भी लापता हैं। क्या मुख्यमंत्री इन शोकाकुल परिवारों को गिद्ध कह रहे हैं? संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की यह असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है।' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान साफ तौर से आपत्तिजनक है। वह गोरखपुर में गिद्धों के प्रजनन के लिए केंद्र स्थापित कर रहे हैं।
गंगा प्रदूषण पर क्या बोला अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और यूपी सरकार के बीच खींचतान की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे इस बात पर सहमत नहीं हो सकते कि गंगा नदी का पानी गंदा है या नहीं। उन्होंने कहा कि यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि गंगा नदी का पानी साफ है, जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पानी में प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि पानी में फेकल कोलीफॉर्म भारी मात्रा में है।
'लखनऊ दिल्ली को सूअर कह रहा था'
उन्होंने आगे कहा, 'वह सूअर की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऐसा कहा है। तो, सरकार सूअर किसे कह रही थी? मुझे लगता है कि दिल्ली और लखनऊ के बीच की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि लखनऊ दिल्ली को सूअर कह रहा था।'