logo

ट्रेंडिंग:

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी को लेकर हिमंता ने अब क्या कहा?

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कबूल किया है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ पाकिस्तान सरकार के साथ काम करती हैं।

himanta biswa sarma

असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा। (Photo Credit: PTI)

असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। सीएम हिमंता अक्सर गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तान से कनेक्शन होने के आरोप लगाते रहे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने रविवार को हुई कांग्रेस नेता रिपुन बोरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने माना है कि गौरव गोगोई की पत्नी पाकिस्तानी सरकार में काम करती थी और उन्हें सैलरी भी मिलती थी।


हिमंता अक्सर दावा करते रहते हैं कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न शादी से पहले एक अमेरिकी सीनेटर के लिए काम करती थीं, जिनके पाकिस्तान से अच्छे संबंध थे। बाद में उन्होंने कुछ समय पाकिस्तान में भी बिताया। वहां वो एक ऐसे संगठन से जुड़ी थीं, जो ISI से जुड़ा था।


पिछले हफ्ते ही हिमंता ने दावा किया था कि ISI के न्योते पर गौरव गोगोई पाकिस्तान गए थे और वहां 'ट्रेनिंग' ली थी। इस पर पलटवार करते हुए गोगोई ने कहा था कि बीजेपी के कई नेता पाकिस्तान जा चुके हैं और केंद्र सरकार को इसकी पूरी जानकारी थी। इसके बाद रविवार को कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम हिमंता पर गौरव गोगोई को 'बदनाम' करने का आरोप लगाया है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत के लिए PAK 'समस्या' है तो चीन है 'विरोधी', US रिपोर्ट में खुलासा

क्या बोले थे रिपुन बोरा?

गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर लगाए गए हिमंता के आरोपों पर रिपुन बोरा ने रविवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ एक इंटरनेशनल NGO में कानून रूप से काम करती हैं। उन्होंने कहा, 'कई पाकिस्तानी भारत में काम करते हैं और व्यवसाय चलाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे कई भारत पाकिस्तान और दूसरे देशों में काम करते हैं।'


उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई भारतीय अफसरों के बेटे के पास विदेशी नागरिकता है। उन्होंने कहा, 'अजित डोभाल के बेटे अमेरिकी नागरिक हैं और उनके पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध हैं। अगर ऊंचों पर ऐसे संबंध स्वीकार्य हैं तो गौरव गोगोई की पत्नी से क्यों सवाल किए जा रहे हैं?'

 

यह भी पढ़ें-- बांग्लादेश के 2 चिकन नेक कॉरिडोर के बारे में कितना जानते हैं आप?

हिमंता क्या बोले?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलिजाबेथ के बचाव में रिपुन बोरा ने जो कुछ कहा, उसे लेकर अब हिमंता बिस्वा सरमा ने घेर लिया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'कल कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने एक चौंकाने वाला कबूलनामा किया। उन्होंने माना कि सांसद गौरव गोगई की ब्रिटिश पत्नी को पाकिस्तान सरकार से सैलरी मिलती थी। अगर यह सच है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में बहुत ही चिंताजनक सवाल उठाता है।'

 


हिमंता ने कहा कि मौजूदा सांसद के करीबी व्यक्ति की पाकिस्तान में उपस्थिति भारत की संस्थाओं की अखंडता के लिए एक गंभीर और अस्वीकार्य खतरा है। उन्होंने कहा, 'हमें पहले इसके बारे में नहीं पता था। अब जब यह खुलासा हुआ है तो मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। हम बोरा का बयान दर्ज करेंगे और इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।'

 

यह भी पढ़ें-- 3 देश, चिकन नेक और एयरफील्ड, युनुस के चीन प्लान की पूरी कहानी

कौन हैं एलिजाबेथ कोलबर्न?

एलिजाबेथ कोलबर्न ब्रिटिश नागरिक हैं। उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था। लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकोनॉमी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। 2013 में गौरव गोगोई से उन्होंने शादी की थी।


शादी से पहले एलिजाबेथ क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (CDKN) के साथ काम करती थीं। बीजेपी इसे लेकर ही उन पर निशाना साध रही है। CDKN की  स्थापना 2010 में हुई थी। ये अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में एक्टिव है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, CDKN क्लाइमेट चेंज से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की भलाई के लिए काम करता है। 

 


CDKN की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 'एलिजाबेथ मार्च 2011 में जुड़ी थीं। उन्होंने 2009 के EU क्लाइमेट चेंज पैकेज को लेकर यूरोपीय संसद के साथ भी काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने ओवरसीज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ODI) में रिसर्चर के तौर पर काम किया था। उन्हें अमेरिकी सीनेट, संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और साउथ अफ्रीका और तंजानिया में NGO के साथ काम करने का अनुभव भी है।'

 

यह भी पढ़ें-- चिकन नेक पर बांग्लादेश-चीन की नजर, CM हिंमता ने जताई चिंता

क्या है गौरव गोगोई और हिमंता में लड़ाई?

हिमंता बिस्वा सरमा पहले कांग्रेस में ही थे। हिमंता बिस्वा असम के पूर्व सीएम और गौरव के पिता तरूण गोगोई के करीबियों में से एक थे। जब हिमंता को लगा कि गौरव को उनके पिता के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है तो उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में आ गए। सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में हिमंता ने लिखा था, 'असम में पूरी पार्टी एक ही चीज से ग्रसित है कि कैसे अपने बेटे या बेटी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए।'


कांग्रेस छोड़ने के बाद हिमंता और गौरव गोगोई के रिश्ते और बिगड़ गए। 2023 में गौरव गोगोई ने आरोप लगाया था कि सीएम सरमा ने अपनी पत्नी रिनिकी भुयान सरमा की एक मीडिया कंपनी के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की ग्रांट की मंजूरी के लिए अपने प्रभावत का इस्तेमाल किया था। इसके बाद रिनीक ने गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया था।


पिछले कुछ महीने से हिमंता समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ पर हमलावर रहे हैं। उनका दावा है कि एलिजाबेथ पाकिस्तान के लिए काम करती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap