आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ महिला सम्मान योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। AAP ने आरोप लगाया कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी अभी तक शुरू नहीं हुई है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। AAP ने भाजपा के वादे को जुमला करार दिया।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, 'चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला को 2,500 रुपये मिलेंगे लेकिन कोई पैसा जमा नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि यह एक 'जुमला' (नौटंकी) था। 2,500 रुपये तो छोड़िए, योजना के लिए पंजीकरण भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है।'
यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में यज्ञ के दौरान मची 'महाभारत', चली गोलियां, हुआ क्या था?
आतिशी ने बनाया 'जुमला बैंक' का डमी चेक
आतिशी ने 'जुमला बैंक' लिखा हुआ एक डमी चेक पकड़े विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में AAP के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'पीएम ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये मिलेंगे। हमने 2,500 रुपये लिखा हुआ 'जुमला बैंक' का चेक दिया है। शायद अब भाजपा को शर्म आएगी और वह अपना वादा पूरा करेगी।'
इससे पहले दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भाजपा पर केवल बहाने बनाने और कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार को सत्ता में आए अभी एक महीना ही हुआ है और इन लोगों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं। पिछले एक महीने से यह लोग केवल और केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को गाली दे रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: पंचायत में हुई बहस, साली पर बवाल, JJP नेता के सिर में मारी गोली
8 मार्च को मिलने वाले थे पैसे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के लिए सीधे नकद हस्तांतरण योजना महिला सम्मान योजना का शुभारंभ किया। दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली महिला सम्मान योजना को आज मंजूरी दे दी गई है।
नड्डा ने आगे कहा, 'आज मैं खुश हूं और दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित करने पर सीएम रेखा गुप्ता और अन्य को बधाई देता हूं।' उसी दिन दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और जल्द ही पंजीकरण शुरू हो जाएगा।