बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर का समर्थन करते हुए उनकी ही पार्टी के नेता उदित राज की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की। भाजपा ने कहा कि थरूर को अपनी पार्टी के अंदर हमले झेलने पड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने गांधी परिवार के बजाय राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता दी। यह विवाद थरूर के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2016 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारत ने पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की थी।
कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘प्रिय शशि थरूर, काश! मैं पीएम मोदी को आपको भाजपा का सुपर प्रवक्ता घोषित करने के लिए मना पाता, शायद भारत लौटने से पहले विदेश मंत्री भी बना देता। आपने यह कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कमतर किया कि मोदी से पहले भारत ने कभी एलओसी या अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की।’ राज ने आगे कहा कि 1965 में भारतीय सेना ने लाहौर सेक्टर में कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया था और 1971 में भारत ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया था। यूपीए सरकार के दौरान भी कई सर्जिकल स्ट्राइक हुईं, लेकिन इन्हें राजनीतिक लाभ के लिए प्रचारित नहीं किया गया।
यह भी पढ़ेंः 'वे उसे चाहते हैं, जिस पर उनका हक नहीं', शशि थरूर ने PAK को जमकर धोया
BJP ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उदित राज के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘राहुल गांधी के इशारे पर शशि थरूर पर हमले हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने गांधी परिवार के बजाय भारत को पहले रखा। उन्होंने राष्ट्रीय हित की बात की, न कि अपनी पार्टी के हित की। उन्हें वोट बैंक की राजनीति के बजाय राष्ट्रीय नीति को प्राथमिकता देने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।’ पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर (अहमद शरीफ चौधरी) की तरह बोल रही है और अपने ही नेता पर ‘मिसाइलें दाग रही है,’ जबकि पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती।
थरूर ने पनामा में एक कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यह बयान दिया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई देशों में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे थे, ताकि भारत का पक्ष रखा जाए और पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों को उजागर किया जाए। थरूर ने कहा था कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में भारत ने पहली बार एलओसी पार की थी।
‘पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही कांग्रेस’
पूनावाला ने कहा, ‘कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने में ज्यादा उत्सुक है, लेकिन अपने नेता के खिलाफ हमला बोल रही है।’ उन्होंने थरूर की राष्ट्रीय हितों की वकालत की सराहना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की आंतरिक राजनीति और प्राथमिकताओं को दर्शाता है।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था, जिसके बाद दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने का समझौता किया। इस बीच, थरूर का बयान और उदित राज की प्रतिक्रिया ने कांग्रेस के भीतर मतभेदों को उजागर किया है।