logo

ट्रेंडिंग:

रेखा शर्मा पर बीजेपी का दांव, हरियाणा से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

हरियाणा में बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और इसराना सीट से जीत दर्ज की थी।

rekha sharma

बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा। Source- @sharmarekha

राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से अपना उम्मीदवार बनाया है। रेखा शर्मा साल 2018 में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त हुई थीं। इसी साल अगस्त महीने में शर्मा ने महिला आयोग से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से हरियाणा के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए भी उम्मीदवारों को एलान किया गया है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया और ओडिशा से सुजीत कुमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। यह पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रमुख अरूण सिंह ने जारी किया है।

पंचकूला की रहने वाली हैं रेखा शर्मा

बता दें कि रेखा शर्मा पंचकूला की रहने वाली हैं। हरियाणा में बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और इसराना सीट से जीत दर्ज की थी। राज्य में मिली जीत के बाद वह नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री बने।

20 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

 

इस सीट पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है। बीजेपी इस एक सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज कर सकती है। इस सीट का कार्यकाल अगस्त 2028 तक रहेगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap