logo

ट्रेंडिंग:

बिहार पहुंचे स्टालिन, BJP ने याद दिलाए बिहारियों के खिलाफ दिए बयान

बीजेपी ने बिहारियों के खिलाफ डीएमके नेताओं के बयान की छड़ी सोशल मीडिया पर जारी की। तमिलनाडु बीजेपी के नेता के. अन्नामलाई ने तमिलनाडु सीएम को अपने पुराने बयान दोहराने की चुनौती भी दी।

MK Stalin.

एमके स्टालिन। ( Photo Credit: PTI)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बिहार के मुजफ्फरपुर में 'मतदाता अधिकार रैली' में पहुंचे। उनके साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहे। स्टालिन ने केंद्र की एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उनका कहना है, 'अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए तो एनडीए हार जाएगा। केंद्र ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है। आयोग को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है। बिहार के लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाना सही नहीं है।' 

 

इस बीच भाजपा ने उत्तर भारतीयों पर स्टालिन और उनके सहयोगियों के पुराने बयानों की झड़ी लगा दी है। तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर एमके स्टालिन को उत्तर भारत के राज्यों में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए इन बयानों को दोहराने की चुनौती दी।

 

 

यह भी  पढ़ें: 'ट्रंप के PM मोदी को 4 कॉल', छापने वाले जर्मन अखबार की कहानी क्या है?

अपने बयान को दोहराएंगे: एमके स्टालिन

अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज बिहार में हैं। यहां उनके, उनकी पार्टी के सदस्यों और उनके गठबंधन सहयोगियों की हमारे बिहारी भाइयों और बहनों के बारे में की गई अभद्र टिप्पणियों का एक सदाबहार संकलन पेश है। उम्मीद है कि वह राहुल गांधी के साथ मंच पर आएंगे और उन सभी अपमानजनक बातों को उन्हीं लोगों के सामने गर्व से दोहराएंगे, जिनका उन्होंने और उनकी पार्टी के सदस्यों ने मजाक उड़ाया था।'

वीडियो क्लिप में कौन-कौन?

अन्नामलाई ने जो वीडियो क्लिप साझा किया है, उसमें एमके स्टालिन, कैबिनेट मंत्री टीआरबी राजा और केएन नेहरू, डीएमके नेता पोनमुडी और आरएस भारती के अलावा डीएमके की सहयोगी वीसीके के नेता थोल थिरुमावलवन के बयान हैं।

'भाजपा ने चुनाव को मजाक बना दिया'

इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में एमके स्टालिन ने कहा कि मैं अपने भाइयों का समर्थन करने तमिलनाडु से आया हूं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की 'वोट चोरी' का पर्दाफाश किया। उन्होंने आगे कहा, 'सीईसी ज्ञानेश कुमार का कहना है कि राहुल गांधी को हलफनामा देना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए। क्या राहुल गांधी इन सब से कभी डरेंगे? आज भाजपा उन पर हमला कर रही है, क्योंकि इससे पता चल गया है कि भाजपा ने चुनाव को कैसे मजाक बना दिया है।'

 

यह भी  पढ़ें: 'सिर घूम जाएगा', भारत-PAK पर ट्रंप ने अब क्या कह दिया?

 

निष्पक्ष चुनाव हुए तो एनडीए हार जाएगा

स्टालिन का दावा है कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए तो एनडीए हार जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दोस्ती सिर्फ सियासी रिश्ता नहीं है। ये दो भाइयों के बीच का रिश्ता है। यह दोस्ती उन्हें विजेता बनाएगी। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने लालू यादव और करुणानिधि के बीच दोस्ती को भी याद किया और कहा कि हमारे नेता करुणानिधि और लालू यादव बहुत अच्छे दोस्त थे। लालू प्रसाद यादव देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से हैं। वे कभी बीजेपी से नहीं डरे। उनसे प्रेरणा लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap