केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने की घोषणा कर दी है। सरकार ने कहा है कि इसे जनगणना के साथ ही कराया जाएगा। इसके बाद सभी विपक्षी पार्टियां इसका श्रेय लेने के लिए कूद पड़ीं। राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के मामले में सरकार को पूरा सपोर्ट है लेकिन उन्होंने इसके आगे की बात कहते हुए कुछ मांगें भी रख दीं।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का पक्ष लेते हुए कहा, 'हमने साफ कहा था कि जातिगत जनगणना कराएंगे और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को खत्म कर देंगे। अब केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है तो इसको पूरा का पूरा समर्थन है लेकिन यह भी जानना चाहते हैं कि यह कब तक कराया जाएगा।'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हम मोदी जी के इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां (गरीब, मध्यम, अमीर, बहुत अमीर) हैं, लेकिन यह जानने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है कि कौन कहां खड़ा है।'
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का ऐलान- मूल जनगणना में शामिल होगी जातिगत जनगणना
डिजाइन करने में करेंगे मदद
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना को डिजाइन करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, 'यह हमारा विजन था और हम इसे सपोर्ट करते हैं। हमने सरकार पर दबाव डाला है कि वह इस मामले में कार्रवाई करे। 11 साल बाद सरकार ने अचानक से जातिगत जनगणना की घोषणा की है जो कि सामाजित न्याय की दिशा में पहला कदम है।'
तेलंगाना का मॉडल
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के सामने बिहार का और तेलंगाना का मॉडल है जिसके आधार पर जातिगत जनगणना कराया जा सकता है। उन्होंने काह कि जातिगत जनगणना इस दिशा में पहला कदम है। इसके बाद हम 50 प्रतिशत के रिजर्वेशन बैरियर को तोड़ने की बात करेंगे और उसके बाद प्राइवेट संस्थानों में भी रिजर्वेशन की बात की जाएगी।
पहलगाम पर की बात
इसके अलावा उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए भी बात की। उन्होंने कहा कि वह कानपुर गए थे और जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार वालों ने मेरे जरिए प्रधानमंत्री जी को और आप लोगों को मैसेज देने के लिए कहा है। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में जो लोग मारे गए हैं उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, उनके परिवार वालों ने यह संदेश दिया है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'पूरा का पूरा विपक्षा पहलगाम मामले में सरकार के साथ खड़ा है और जिसने भी यह किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। जिन लोगों ने यह किया है उन्हें इसकी कीमत चुकानी पडे़गी। ऐक्शन नरेंद्र मोदी जी को लेना है। हमारा पूरा सहयोग है।'