logo

ट्रेंडिंग:

INDIA गठबंधन: चिदंबरम की चिंता पर बोली BJP, 'कुश्ती-दोस्ती का गठबंधन'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने INDIA गठबंधन पर कुछ ऐसा कह दिया कि अब BJP उनका और INDIA गठबंधन का मजाक उड़ा रही है। BJP ने इसे 'कुश्ती-दोस्ती वाला गठबंधन' कहा है।

p chidambaram

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, File Photo Credit: PTI

लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी पार्टियों ने INDIA नाम से एक गठबंधन बनाया था। इस गठबंधन को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार तरह-तरह की चर्चाएं होती रही हैं। कई बार विपक्ष के नेताओं ने ही इसके भविष्य को लेकर सवाल उठाए। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के एक बयान के बाद इस गठबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पी चिदंबरम ने गुरुवार को एक बुक लॉन्च के मौके पर कहा कि अगर INDIA गठबंधन एकजुट है तो उन्हें बहुत खुशी होगी लेकिन उन्हें लगता नहीं है कि ऐसा है। चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तारीफ भी की और कहा कि वह बहुत अच्छे से संगठित और सुनियोजित पार्टी है। अब चिदंबरम के इस बयान पर BJP ने तंज कसा है। BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह गठबंधन तो शुरू से ही 'कुश्ती-दोस्ती' वाला रहा है क्योंकि गठबंधन के दल एक राज्य में कुश्ती करते हैं तो दूसरे में यही लोग दोस्ती कर लेते हैं।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव ने एक किताब लिखी है। किताब का नाम है- 'कॉन्टेस्ट डेमोक्रैटिक डेफिसिट: ऐन इनसाइड स्टोरी ऑफ द 2024 इलेक्शन्स।' यह किताब गुरुवार को लॉन्च की गई और लॉन्च का प्रोग्राम दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रखा गया था। इसी कार्यक्रम में पी चिदंबरम ने INDIA गठबंधन के भविष्य पर कुछ ऐसी बातें कहीं जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं और BJP अब इसी पर हमलावर हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- 'आप किससे डर रहे हैं?' बिहार पुलिस के रोकने पर राहुल का नीतीश से सवाल


चिदंबरम ने क्या कहा?

 

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा, 'जैसा कि मृत्युजंय सिंह यादव ने कहा कि भविष्य बहुत उज्ज्वल नहीं है। उन्हें लगता है कि INDIA गठबंधन अभी भी एकजुट है लेकिन मैं इसको लेकर निश्चिंत नहीं हूं। हो सकता है कि इसके बारे में सलमान खुर्शीद ज्यादा बेहतर बता पाएं क्योंकि वह INDIA गठबंधन की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने बातचीत की थी। अगर INDIA गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है तो मुझे बहुत खुशी होगी लेकिन अब यह कमजोर हो चुका है। इसे साथ लाया जा सकता है।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे अनुभव में और इतिहास को लेकर मेरी स्टडी के हिसाब से, ऐसी कोई पार्टी नहीं रही है जो बीजेपी जितनी मजबूती से संगठित और सुनियोजित हो। हर विभाग में वह दुर्जेय है। वह एक ऐसी मशीन है, जिसके पीछे एक और मशीन है और ये दोनों मशीन मिलकर पूरे भारत की मशीनरी को कंट्रोल करती हैं। चाहे वह चुनाव आयोग हो या देश का सबसे निचला पुलिस थाना।'

 

यह भी पढ़ें- विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव ने क्या कह दिया?

BJP ने क्या कहा?

 

चिदंबरम के इस बयान के बाद BJP की ओर से शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर तंज कसा है। शहजाद पूनावाला ने कहा है, 'चिदंबरम जी ने कांग्रेस और इंडी अलायंस को सच का सामना कराया है ताकि ये दोनों जो डेल्यूजन में हैं, उनके जगाने का काम किया है। इंडी अलायंस कोई देश के लिए बना मिशन तो है नहीं, इनके पास अपना-अपना मिशन है। मोदी के खिलाफ ऑब्सेशन है। इनके पास नीति, नीयत या नेता थोड़ी है। इनका मॉडल कुश्ती-दोस्ती वाला है। लेफ्ट और कांग्रेस केरल में कुश्ती करेंगे, दिल्ली में दोस्ती। बंगाल में टीएमसी-कांग्रेस कुश्ती करेंगे और दिल्ली में दोस्ती। पंजाब में कांग्रेस और AAP कुश्ती करेंगे और दिल्ली में दोस्ती।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'जनता ने कुश्ती-दोस्ती वाले मॉडल को बार-बार नकारा है। यह अलायंस ऑफ कमिटमेंट नहीं है। यह अलायंस ऑफ कन्वीनियंस है। इसीलिए यह टुकड़े-टुकड़े अलायंस हो चुका है। अब देखिए उद्धव सेना 370 और सावरकर पर जो स्टैंड लेती है, क्या राहुल गांधी उस पर हैं क्या? इसका मतलब साफ है कि मौकापरस्ती और अवसरवादिता की इमारत पर जो टिका हुआ अलायंस है, उसकी नींव लगातार डगमगा रही है, उसी का प्रमाण चिदंबरम ने दिया है।'

 

यह भी पढ़ें- SEBC छात्रों को 11.25% आरक्षण, ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला

 

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ था। इस गठबंधन में कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) और डीएमके जैसी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ था। लेफ्ट और टीएमसी भी इस गठबंधन का हिस्सा थे लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर इन दलों में सहमति नहीं बन पाई। लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनावों में कई बार ऐसा हुआ जब INDIA गठबंधन के ही दल आमने-सामने खड़े नजर आए और कई मुद्दों पर असहमति दिखी। यही वजह है कि गाहे-बगाहे इस गठबंधन पर सवाल उठते रहे हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap