logo

ट्रेंडिंग:

कांग्रेस की EAGLE टीम का EC पर आरोप, कहा- वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़

कांग्रेस पार्टी की ईगल टीम ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वह वोटर लिस्ट में गड़बड़ कर रही है और कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए खतरा है।

representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

मंगलवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है।  पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का फेवर करने के लिए बड़ी संख्या में डुप्लीकेट वोटर आईडी का प्रयोग किया गया है। 

 

यह आरोप पार्टी के एम्पावर्ड ऐक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट्स (EAGLE) के द्वारा किया गया है, जिसने इस प्रक्रिया को भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया है। ईगल ग्रुप के मुताबिक चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में चुनाव आयोग ने हेराफेरी की है। उसका कहना है कि एक ही वोटर आईडी नंबर कई वोटर्स इस्तेमाल कर रहे हैं, चाहे वे एक राज्य के एक ही क्षेत्र के या फिर अलग-अलग राज्यों के हों।

 

वैसे हर मतदाता के लिए एक अलग वोटर आईडी होना जरूरी है। पार्टी ने इसे इलेक्टोरल इंटीग्रिटी का उल्लंघन बताया है और इसकी तुलना एक नंबर पर कई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन किए जाने से की।

 

यह भी पढ़ें- AAP की शराब नीति से कैसे हुआ नुकसान? CAG रिपोर्ट में खुलासा


महाराष्ट्र चुनाव के वक्त लगाया था आऱोप

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने 40 लाख नए वोटर्स का रजिस्ट्रेशन सिर्फ 5 महीने में किया है।  पार्टी का कहना था कि इन वोटर्स ने बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन के लिए वोट किया जिससे चुनावी नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए।

 

क्या है EAGLE ग्रुप

ईगल ग्रुप में अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राउत और वामशी चंद रेड्डी शामिल हैं। यह कांग्रेस नेताओं और विशेषज्ञों का विशेषाधिकार प्राप्त समूह है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap