मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। जीतू पटवारी का कहना है कि देशभर में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने पटवारी के बयान को महिलाओं का अपमान बताया है। बीजेपी ने पटवारी से माफी मांगने को भी कहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और महिलाओं का अपमान करने पर जीतू पटवारी को पद से हटा दिया जाए।
क्या कहा था जीतू पटवारी ने?
जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'जिस जगह को समृद्धि की धरती कहा जाता था, वह अब नशे में डूब चुकी है।'
उन्होंने कहा था, 'मध्य प्रदेश को तमगा मिला है कि प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना दिखाने वाली बीजेपी ने यहा हालात कर दिए हैं।'
पटवारी ने आरोप लगाया कि देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत मध्य प्रदेश में होती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ड्रग्स का सबसे ज्यादा कारोबार भी मध्य प्रदेश में होता है और अब यह पंजाब से भी आगे चला गया है।
उन्होंने कहा, 'हमारी बहन-बेटियां नशा करने लगी हैं। बीजेपी ने लाडली बहना के नाम पर वोट तो खूब ले लिया। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि देश में सबसे ज्यादा ड्रग्स मध्य प्रदेश की महिलाएं लेती हैं।' उन्होंने इसके लिए बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें-- 'देश में ईमानदारी खत्म कर रहे हो', ED की रेड पर बोले सौरभ भारद्वाज
बीजेपी हमलावर, CM ने की माफी की मांग
जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके लिए माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को शराबी बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहनों का यह अपमान हमारी सरकार और हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को माफी मांगनी चाहिए और बहनों को अपमानित करने वाले को पद से हटाना चाहिए।
जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई नेताओं ने आपत्ति जताई है और उनसे माफी मांगने को कहा है।
कंगना रनौत ने कहा, 'कांग्रेस की हमेशा महिला विरोधी मानसिकता रही है। उन्होंने मेरे लिए कहा था कि क्या भाव चल रहे हैं मंडी की बेटियों के। इसलिए कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस ने फिर से महिलाओं को अपमानित किया है।'
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि जीतू पटवारी के इस बयान के जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, उतनी कम है।