logo

ट्रेंडिंग:

'गैर जिम्मेदार राजनीति,' संसद में दिए किस बयान पर घिरे राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया था कि चीन भारत की जमीन में घुस चुका है। उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है।

Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चीन पर दिए गए एक बयान को लेकर घिर गए हैं। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान को गैर जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के बयान राष्ट्रीय हित में नहीं हैं, उन्होंने ऐसे मामले पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी जिस बयान का दावा किया गया है, वह कभी कहा ही नहीं गया है। ऐसे बयान देकर वह राष्ट्रहित के खिलाफ जा रहे हैं। राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी के नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है।

रक्षामंत्री को गुस्सा क्यों आया है?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी ने 3 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए। सेना प्रमुख की टिप्पणी में केवल दोनों पक्षों की ओर से पेट्रोलिंग में आ रही परेशानियों का जिक्र था।' 

रक्षामंत्री ने कहा, 'सेना प्रमुख ने बताया था कि पेट्रोलिंग फिर से शुरू हो गई है। सरकार ने इसका विवरण भी संसद में कहा है। राहुल गांधी ने सेना प्रमुख के जिस बयान का जिक्र किया है, वैसा उन्होंने कभी कहा ही नहीं है। अफसोस की बात यह है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित से जुड़े मामलों में भी गैरजिम्मेदार राजनीति कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ेंः चुनाव के साइलेंट पीरियड में क्या एक्शन ले सकता है प्रशासन?



राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर हिंदुस्तानी जमीन में चीन कभी दाखिल हुआ है तो वह 1962 के युद्ध के बाद अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किमी का घुसपैठ था। साल 1963 में पाकिस्तान ने चीन को अवैध रूप से 5,180 वर्ग किमी क्षेत्र दे दिया। राहुल गांधी देश के इस इतिहास पर आत्मनिरीक्षण कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: कैसे हुआ था नर्मदा नदी का जन्म? जिनके दर्शन से ही दूर हो जाते हैं पाप

राहुल गांधी ने चीन पर कहा क्या था?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि चीन पर हमारी निर्भरता की वजह से चीन देश में घुसपैठ कर बैठ है। उन्होंने कहा, 'चीन हमारे घर में घुस गया है। सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर यह कहा है। यह तथ्य है। चीन के हमारे देश में घुसपैठ की वजह है कि मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट फेल हो गया।' 

राहुल गांधी ने कहा, 'चीन के भारत में घुसने की वजह यह है कि भारत उत्पादन नहीं कर रहा है। मैं चिंता में हूं कि किस दिशा में भारत जा रहा है, चीन के आगे भारत हार रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर हम चीन के साथ जंग लड़ रहे हैं तो हमें हम चीन की इलेक्ट्रिक बैटरियां, मोटर से लड़ना होगा।'

राहुल गांधी ने कहा, 'चीन 4000 स्क्वायर किलोमीटर तक हमारी जमीन में घुसपैठ कर बैठा है।' राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि जो भी आप सदन में बोलें, तथ्यों के साथ बोलें। उनके बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी चीन के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं। उनके बयान पर बीजेपी सांसदों ने नाराजगी जताई है।

'राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार की मांग'
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विशेषाधिकार प्रस्ताव की मांग की है। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अनुच्छेद 105 का दुरुपयोग किया है। संसद में अब उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव संसद में शुरू हो। जब संसद में कोई सासंद अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हैं, तब विशेषाधिकारों के हनन के तहत प्रस्ताव लाया जा सकता है। जब किसी सदन के विशेषाधिकारों का उल्लंघन होता है, तब यह प्रस्ताव लाया जा सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap