दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने महिला समृद्धि योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि बीजेपी सरकार अपने वादे से मुकर रही है।
आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने वादों को लेकर झूठ बोला है। चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में ही महिला समृद्धि योजना पर मुहर लग जाएगी, ऐसा नहीं हुआ। अब उन्होंने इसे लेकर सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की है।
'BJP ने वादा तोड़ा, नहीं मिले 2500 रुपये'
दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'हम 2 दिनों से मुख्यमंत्री से समय मांग रहे हैं। हमें 2 दिनों से समय नहीं दिया गया। सत्र के दौरान हमने उनसे कहा कि वादा था पहली कैबिनेट की बैठक में ही महिलाओं को 2500 रुपये दे दिए जाएंगे। यह वादा तोड़ दिया गया है।'
यह भी पढ़ें: AAP का बड़ा ऐलान: MCD में पक्के होंगे 12 हजार अस्थायी कर्मचारी
'8 मार्च को जारी करें राशि'
आतिशी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी थी वह पूरी नहीं हो पाई। मैंने पहले सत्र में उनसे कहा है कि महिला समृ्द्धि योजना की पहली राशि 8 मार्च को महिला दिवस पर जारी की जाए। दिल्ली की हर महिला के खाते में पैसे आएं। मैं भी इंतजार कर रही हूं।'
'विधानसभा में उठाएंगे आवाज'
आतिशी ने सदन के बाहर कहा, 'दिल्ली के लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पारित की जाएगी। पहली किस्त 8 मार्च तक देने का वादा किया गया था। लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ है। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।'
यह भी पढ़ें: 'सरकार का खजाना खाली…' महिलाओं को 2,500 देने पर क्या बोलीं CM रेखा?
BJP के लिए कैसा रहा पहला दिन?
भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में 26 साल बाद वापसी हुई है। विधायक सदन में विधानसभा अध्यक्ष के दाहिने और बीजेपी विधायक बैठे, बाईं ओर आम आदमी पार्टी (AAP) के। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
अरविंदर सिंह लवली ने विधायक के तौर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई। कार्यवाही की शुरुआत वंदे मातरम के नारे के साथ हुई। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दर्शक दीर्घा में रहे। विधानसभा में स्पीकर के दाहिने ओर सत्ता पक्ष और बाईं ओर विपक्ष की जगह तय होती है।