logo

ट्रेंडिंग:

'एकनाथ शिंदे की पार्टी के चीफ तो अमित शाह हैं', संजय राउत ने कसा तंज

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा है कि वह अमित शाह के प्रॉक्सी हैं और उनकी पार्टी के मुखिया भी अमित शाह ही हैं।

sanjay raut

संजय राउत, Photo Credit: Social Media

शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी शिवसेना पर तंज कसा है। संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे तो अमित शाह की प्रॉक्सी हैं और शिंदे की पार्टी के असली मुखिया अमित शाह ही हैं। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की बढ़ती करीबी पर हाल ही में एकनाथ शिंदे ने तंज कसा था। इस पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा है कि अगर दो भाई मिल रहे हैं तो इसमें शिंदे को क्यों जलन हो रही है? इससे पहले, गुरुवार को शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर और एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर जुबानी हमला बोला था। एकनाथ शिंदे ने कहा था कि कुछ लोग गठबंधन के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं और लोगों से विनती कर रहे हैं।

 

इन दिनों महाराष्ट्र में सुगबुगाहट है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) साथ आ सकती हैं। इसी को लेकर एकनाथ शिंदे ने तंज कसा था। वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जो जनता चाहती है, वही होगा और दिखाया जाएगा कि यह कैसे होगा। इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर अब संजय राउत ने जवाब दिया है। साथ ही, संजय राउत ने यह भी कहा है कि भारत की राजनीति में 'ठाकरे ब्रांड' सबसे बड़ा है।

 

यह भी पढ़ें- 'ठाकरे ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की तो BJP को खत्म करेंगे'- उद्धव

क्या बोले संजय राउत?

 

एकनाथ शिंदे के बयानों को लेकर जब संजय राउत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एकनाथ शिंदे क्या आवाज उठा सकते हैं? उनकी क्या आवाज है? एकनाथ शिंदे तो अमित शाह के प्रॉक्सी हैं। उनकी जो आवाज है, वह अमित शाह की आवाज है। उनकी पार्टी के मुखिया अमित शाह हैं। जो अमित शाह को चाहिए, वही बात वह करेंगे। जिस लाचारी के साथ वह बीजेपी के साथ जी रहे हैं, वह तो मरने से भी बदतर है। जो संघर्ष करता है वह कभी मरता नहीं है।'

 

 

वहीं, दोनों ठाकरे के साथ आने के सवाल पर संजय राउत ने कहा, 'हां, हम हैं उतावले, आपको क्या तकलीफ है क्या? एक भाई, भाई से हाथ मिलाता है तो आपको क्यों जलन है? यह जलन आपकी नहीं है। यह जलन अमित शाह, मोदी और फडणवीस की है क्योंकि आप उनके तोते हो, आप उनके प्रॉक्सी हो। आप क्या चाहते हैं कि घर टूटे रहें? भाई-भाई अलग रहें? यही आपकी राजनीति है। यही अमित शाह, मोदी और फडणवीस की राजनीति है।'

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं UAPA के आरोपी सुधाकर? जिनके बीजेपी में शामिल होने पर मचा बवाल

 

इससे पहले, गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर ठाकरे ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की गई तो वह बीजेपी को खत्म कर देंगे। इस पर अब संजय राउत ने कहा है, 'इस देश की राजनीति में ठाकरे ब्रांड एक सुप्रीम ब्रांड है। उस पर किसी चीज का इंपैक्ट नहीं होता है। बीजेपी के लोगों ने कोशिश बहुत की लेकिन कुछ नहीं हुआ।'

 

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा था?

 

शिवसेना के स्थापना दिवस पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा था, 'एक तरफ सत्ता की खातिर हिंदुत्व से समझौता करने वाले एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, वहीं हम दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। वे गठबंधन के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं, विनती कर रहे हैं कि प्लीज हमारे साथ गठबंधन कर लीजिए। अब जब चुनाव नजदीक हैं तो उन्हें अचानक हिंदुत्व और मराठी मानुस याद आ रहा है, यह केवल उनका पाखंड है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap