logo

ट्रेंडिंग:

'मायावती का गला घोंटने का वक्त...', उदित राज के बयान पर भड़क उठी BSP

बसपा सुप्रीमो मायावती पर कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज का धमकी भरा बयान सामने आ रहा है। उदित राज की विवादित टिप्पणी पर भड़के आकाश आनंद ने कहा है कि 24 घंटे में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे।

Mayawati

मायावती, Photo credit: Mayawati X handle

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज आजकल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी आलोचना अन्य पार्टियां भी कर रही हैं। बता दें कि उदित राज ने BSP सुप्रीमो मायवती को लेकर 'गला घोटने' तक की बात कर दी है। उन्होंने अपने बयान में गीता का उपदेश शामिल करते हुए कहा कि उन्हें यह करने के लिए 'उनके कृष्ण' ने कहा है। 

 

उदित राज के एक विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए BSP चीफ मायावती के भतीजे और बीएसपी नेता आकाश आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इनकी धमकी हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। वहीं BSP चीफ मायावती ने विवादित बयान के जवाब में उदित राज का नाम न लेते हुए कहा कि ऐसे बयानों को गंभीरता से न लिया जाए। वहीं उदित राज के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी आपत्ति जाहिर की है।

 

यह भी पढ़ें: 3 मिनट, 2 अनाउंसमेंट... रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? पढ़ें रिपोर्ट

आकाश ने साधा उदित पर निशाना

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर उदित राज के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी बीजेपी कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात हैं। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वह किसी दल की चमचागिरी करके सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।'

 

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आगे लिखा, 'मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को इससे ज्यादा समझता हूं।'  उन्होंने डॉ उदित राज पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।'

 

आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश पुलिस से डॉ उदित राज को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।'

 

यह भी पढ़ें: 'यह अवमानना है,' मस्जिद तोड़ने पर यूपी के अधिकारी को SC का नोटिस

क्या थे उदित राज के बयान?

बीते दिनों लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने विवादित बयान दिया था। साल 2014 से 2019 तक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद रहे डॉ उदित राज ने मीडिया से कहा था, 'अपने सगे संबंधियों को कैसे मारोगे? तो श्री कृष्ण ने कहा कि कोई सगा संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और अपने लोगों को ही मार दो।'

उदितराज ने सोशल मीडिया X पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, 'कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। बसपा की चीफ मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।' 

 

 

क्या था मायावती का जवाब ?

आकाश के बाद मायावती ने भी साधा निशाना आकाश के बाद खुद मायावती ने भी उदित राज के बयान के बाद X पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के जीतेजी और उनके निधन के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों और बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।'

 

उदित राज का नाम लिए बगैर दलबदलू शब्द का इस्तेमाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, 'कुछ दलबदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलित लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं, उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने तथा उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे 'सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति' मूवमेंट से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं।'  

 

यह भी पढ़ें- कार्यक्रम केरल में, पोस्टर हमास-हिज्बुल्लाह के... क्या है पूरा मामला

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap