logo

ट्रेंडिंग:

Live: लुधियाना, विसवादर AAP, नीलांबुर कांग्रेस और कडी BJP ने जीता

चार राज्यों के पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए खबरगांव।

Bypoll election result

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

चार राज्यों के पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आने वाले हैं। वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है। इन सीटों में गुजरात से दो सीटें विसावदर और कडी, केरल में एक सीट नीलांबुर, पंजाब में एक सीट लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल में एक सीट कालीगंज है।

 

गुजरात में बीजेपी विधायक करण सोलंकी के निधन के कडी सीट खाली हो गई थी इसी तरह से विसावदर सीट पर आप विधायक भूपेंद्र भयानी के सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

 

पश्चिम बंगाल के कालीगंज में टीएमसी नेता नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और केरल के नीलांबुर में सीपीआई (एम) समर्थित निर्दलीय विधायक पीवी अनवर के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। वहीं पंजाब में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और इस पर उपचुनाव हुआ था।

Live Updates

June 23, 14:37

कडी बीजेपी के खाते में

गुजरात में कडी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र कुमार चावड़ा 39452 सीटों से जीते हैं।

June 23, 13:32

क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

लुधियाना वेस्ट से संजीव अरोड़ा के जीत की तरफ आगे बढ़ने पर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चूंकि संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य रहते हुए लुधियाना में बहुत अच्छा काम किया है। उनके सोशल वर्क का काफी प्रभाव था। अब हो सकता है कि उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी दी जाए। बाकी पीएसी की मीटिंग में तय किया जाएगा कि राज्यसभा में किसी अच्छे कैंडीडेट को भेजा जाए।

 

June 23, 13:09

UDF वर्कर सेलिब्रेट करते हुए

 

 

June 23, 13:16

गोपाल इटालिया जीते

विसवादर सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की है।

June 23, 13:13

नीलांबुर सीट से आर्यदान शौकत जीते

केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत एलडीएफ के एम स्वराज को हराकर जीत गए हैं। उन्होंने 11,005 वोटों से जीत दर्ज की है।

June 23, 13:05

कालीगंज सीट से TMC आगे

कालीगंज सीट से टीएमसी की अलीफा अहमद 26494 सीटों से आगे चल रही हैं। दूसरे स्थान पर बीजेपी के आशीष घोष हैं। अलीफा अहमद को कुल 47079 वोट मिले हैं जबकि आशीष घोष खो 20585 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख 16566 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं।

June 23, 12:40

विसावदर सीट से AAP आगे

गुजरात के विसावदर में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया 7232 सीटों पर आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर बीजेपी के किरीट पटेल और कांग्रेस तीसरे स्थान पर है।

June 23, 12:31

कडी से बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र कुमार चावड़ा 14वें दौर की मतगणना के अंत तक 33065 वोटों से आगे चल रहे थे। कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा उनसे पीछे थे, जबकि आप के जगदीशभाई गणपतभाई तीसरे स्थान पर थे।

June 23, 12:24

कडी में बीजेपी आगे

कडी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 56382 वोट मिले हैं जबकि दूसरे स्थान पर काग्रेस उम्मीदवार को 29003 वोट मिले हैं। अब तक कुल 12 राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है जिसमें वह 27370 वोटों से आगे चल रहे हैं।

June 23, 12:16

लुधियाना वेस्ट से AAP आगे

पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर सोमवार को शुरुआती रुझानों के अनुसार, आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु से 2,482 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। दो राउंड की मतगणना के बाद अरोड़ा को 5,854 और आशु को 3,372 वोट मिले। भाजपा के जीवन गुप्ता 2,796 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मैदान में 14 उम्मीदवार थे।

June 23, 12:10

IUML वर्कर जश्न मनाते हुए

आर्यदान शौकत के जीत की ओर बढ़ने की वजह से आईयूएमएल के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

 

June 23, 12:06

नीलांबुर सीट से आर्यदान शौकत जीत की तरफ अग्रसर

नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में यूडीएफ के आर्यदान शौकत ने 10,000 से अधिक मतों की बढ़त हासिल करके शानदार जीत सुनिश्चित की, क्योंकि मतगणना अंतिम दौर में पहुंच गई है।अंतिम दो दौर की मतगणना जारी रहने के साथ ही शौकत एलडीएफ के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम. स्वराज के खिलाफ लगभग 11,000 मतों के अंतर से जीत हासिल करने के और आगे बढ़ रहे हैं।

Related Topic:#Ludhiana west bypoll

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap