logo

ट्रेंडिंग:

मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर राहुल ने कह दी एक और बात

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किए जाने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर उनके स्मारक को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

Congress Leader Rahul Gnadhi : Photo: PTI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी । फोटोः पीटीआई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा चुका है, लेकिन कांग्रेस केंद्र सरकार पर अभी भी हमलावर है। 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि यह काफी बेइज्जती वाली बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किसी खास स्थान पर न कराकर निगमबोध घाट पर कराया गया। 

 

एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, 'एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं।

 

आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए। '

 

आगे उन्होंने लिखा कि, 'डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं। सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था।


'मेमोरियल के लिए देंगे जगह'

बता दें कि राहुल का गांधी यह बात तब कह रहे हैं जबकि इससे एक दिन पहले गृह मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हालांकि, इसके लिए ट्रस्ट बनाया जाना बाकी है जिसके बाद मेमोरियल के लिए स्थान का आवंटन किया जाएगा।

खड़गे ने लिखा था पत्र

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र लिखकर अपील की थी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं किया जाए जहां पर उनका स्मारक बनाया जाना हो।

 

इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय ने भी की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से उसे इस तरह का निवेदन किया गया है।

इसके तुरंत बाद कैबिनेट मीटिंग की गई और अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष व मनमोहन सिंह के परिवार को इस बात की सूचना दी कि उनके स्मारक के लिए स्थान दिया जाएगा।

केजरीवाल भी पीछे नहीं रहे

दिल्ली विधानसभा के पहले आम आदमी पार्टी संयोजन केजरीवाल भी बीजेपी पर इस मामले को लेकर निशाना साधने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के मनमोहन सिंह को बीजेपी दिल्ली में 1000 यार्ड जगह नहीं दे पाई। वह मनमोहन सिंह जो कि पूरी दुनिया में जाने जाते थे।

 

मनमोहन सिंह की दिल्ली के एम्स में गुरुवार को निधन हो गया था। उनकी उम्र 92 साल थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap