कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 'वोटचोरी' के आरोप पर हमलावर हैं। वह चुनाव आयोग के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भी घेर रहे हैं। अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि जब-जब वह हारते हैं तो कभी EVM को दोष देते हैं तो कभी वोटर को। बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा है कि धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करते रहे। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग इसे बवंडर बता रहे हैं जबकि यह बवंडर नहीं ब्लंडर है।
इससे पहले राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करने की कोशिश भी की थी लेकिन पुलिस ने नेताओं को हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर सुनवाई थी। तमाम विपक्षी दल इन दिनों आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग बीजेपी से मिलकर गड़बड़ी कर रहा है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिखाया था कि किस तरह एक ही पते पर 80 लोगों के वोटर आईडी बने हुए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में पाया गया कि उन पतों पर कोई नहीं रहता और वहां सिर्फ किराएदार ही हैं।
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त पर मीट बैन! एक सुर में क्यों बोलने लगे औवसी, ठाकरे और पवार?
क्या बोली BJP?
राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अगर किसी के नाम 90 चुनाव हारने का रिकॉर्ड है तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में हारे हैं। पार्टी के अंदर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठते हैं। जब वह चुनाव हार जाते हैं तो ईवीए पर सवाल खड़े करते हैं। कभी वोटर्स पर ठीकरा फोड़ते हैं। यही नहीं, आप अनेक उदाहरण देखिए, जब कांग्रेस ने कहा कि ईवीएम मशीन में हेराफेरी हुई। फिर कहा कि EVM बैन करो, बैलट पेपर वापस लाओ। फिर अगला चुनाव हारे तो कहा कि EVM को रिमोटली हैक किया जा सकता है। फिर कह दिया कि VVPAT का 100 पर्सेंट चेक सुनिश्चित करो। हर हार के बाद कांग्रेस ने नया बहाना ढूंढना सुनिश्चित किया। आत्मचिंतन और आत्मनिरीक्षण नहीं किया लेकिन चुनाव आयोग से लेकर संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते रहे। अब बिहार चुनाव हारता देखकर कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में लगी है।'
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कल कुछ कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा कर दिया। अरे भाई, वह बवंडर नहीं ब्लंडर है, मैं बताने वाला हूं कि कैसे है। जितने आरोप आज तक लगाए हैं, मैं उस पर राहुल गांधी को कहना चाहूंगा कि धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।'
यह भी पढ़ें- SC में SIR पर बहस के बाद इतनी चर्चा में क्यों हैं योगेंद्र यादव?
इसी मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है, 'कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है, वह फ्रस्ट्रेशन में है, बौखला चुकी है। 55 साल उसने शासन किया है, आज उस विकास को देख करके वह अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है। जहां भ्रष्टाचार होता था, मोदीजी ने उसे बंद करके गरीबों को उसका फायदा देना शुरू किया है। यह सब कांग्रेस को रास नहीं दे रहा है। अब कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगों के बीच में जाती है।'