logo

ट्रेंडिंग:

नौकरी, प्लॉट और 4 करोड़ रुपये, विनेश फोगाट को सरकार ने दिए विकल्प

हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को तीन विकल्प दिए हैं। स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत सरकार ने कहा है कि वह इन विकल्पों में से किसी भी विकल्प को चुन सकती हैं।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

हरियाणा सरकार ने पहलवान विनेश फोगाट को उनकी उपलब्धियों के लिए और राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी के चलते तीन विकल्प दिए हैं: 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ‘ग्रुप ए’ की नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तहत प्लॉट का आवंटन। फोगाट इस वक्त कांग्रेस पार्टी से हरियाणा में विधायक हैं।

 

जींद जिले के जुलाना से विधायक फोगाट ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में फोगाट को तीन विकल्प देने का फैसला लिया गया।

 

यह भी पढ़ें: 'सत्ता रहे चाहे जाए, वक्फ बिल मंजूर नहीं,' धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

 

विधायक हैं फोगाट

सैनी ने मंगलवार शाम कहा, 'चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, इसलिए सरकार ने उनसे पूछने का फैसला किया है कि वह कौन से लाभ लेना चाहेंगी।'

 

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को रजत पदक विजेता के बराबर के खिलाड़ियों को ये तीनों तरह के लाभ दिए जाते हैं।

 

कैबिनेट में उठाया था मुद्दा

सीएम सैनी ने कहा, 'विनेश फोगाट ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। आज की कैबिनेट बैठक में उनके मामले को विशेष मामला मानते हुए खेल नीति के तहत लाभ देने पर विचार किया गया।'

 

विनेश फोगाट को प्रक्रियागत फैसले के चलते पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए सैनी ने तब ट्वीट किया था कि वे हरियाणा के गौरव विनेश फोगाट के सम्मान को कम नहीं होने देंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap