हरियाणा सरकार ने पहलवान विनेश फोगाट को उनकी उपलब्धियों के लिए और राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी के चलते तीन विकल्प दिए हैं: 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ‘ग्रुप ए’ की नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तहत प्लॉट का आवंटन। फोगाट इस वक्त कांग्रेस पार्टी से हरियाणा में विधायक हैं।
जींद जिले के जुलाना से विधायक फोगाट ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में फोगाट को तीन विकल्प देने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: 'सत्ता रहे चाहे जाए, वक्फ बिल मंजूर नहीं,' धरने पर बैठे तेजस्वी यादव
विधायक हैं फोगाट
सैनी ने मंगलवार शाम कहा, 'चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, इसलिए सरकार ने उनसे पूछने का फैसला किया है कि वह कौन से लाभ लेना चाहेंगी।'
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को रजत पदक विजेता के बराबर के खिलाड़ियों को ये तीनों तरह के लाभ दिए जाते हैं।
कैबिनेट में उठाया था मुद्दा
सीएम सैनी ने कहा, 'विनेश फोगाट ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। आज की कैबिनेट बैठक में उनके मामले को विशेष मामला मानते हुए खेल नीति के तहत लाभ देने पर विचार किया गया।'
विनेश फोगाट को प्रक्रियागत फैसले के चलते पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए सैनी ने तब ट्वीट किया था कि वे हरियाणा के गौरव विनेश फोगाट के सम्मान को कम नहीं होने देंगे।