KCR को नसीहत, रेवंत पर आरोप, के कविता ने BRS से इस्तीफा क्यों दे दिया?
राजनीति
• HYDERABAD 03 Sept 2025, (अपडेटेड 03 Sept 2025, 2:22 PM IST)
तेलंगाना की BRS पार्टी में बड़ी हलचल मच गई है। पार्टी से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद ही के कविता ने पार्टी और MLC के पद से इस्तीफा दे दिया है।

के. कविता। (Photo Credit: PTI)
भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता ने बुधवार को पार्टी ही छोड़ दी। इसके साथ-साथ उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले ही BRS ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। अब बुधवार को उन्होंने पार्टी के साथ-साथ MLC के पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने चचेरे भाई हरीश राव और संतोष राव पर आरोप लगाए।
के कविता ने आरोप लगाया कि हरीश राव और संतोष राव ने उनके परिवार और पार्टी को तोड़ने की कोशिश की। के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और BRS के संस्थापक के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी हैं। मंगलवार को कविता को अपने पिता की ही पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी पद का लालच नहीं किया। मैं विधान परिषद के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज रही हूं। मैं BRS की प्राथमिक सदस्यता से भी KCR को अपना इस्तीफा भेज रही हूं।'
कविता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके पिता पर 'दबाव' बनाया गया था। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हरीश राव के बीच मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ेंः-- 'माई के बिना त...', विपक्ष के मंच से मां की गाली पर PM मोदी का जवाब
कविता ने क्या-क्या कहा?
- पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों पर: कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। इस पर उन्होंने कहा, 'कल दोपहर मुझे मीडिया से पता चला कि मुझे BRS से निलंबित कर दिया गया है। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मैंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। BRS का झंडा लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध किया। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर काम किया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये गतिविधियां पार्टी विरोधी कैसे हो गईं?'
- पिता पर दबाव बनाया: कविता ने कहा, 'मैंने कभी भी तेलंगाना के लोगों के हितों के खिलाफ काम नहीं किया लेकिन BRS के कुछ नेता केवल अपने फायदे के बारे में सोचते हैं। उन्होंने मेरे पिता पर मुझे पार्टी से निकालने का दबाव बनाया है। मैं अपने पिता के. चंद्रशेखर राव से अनुरोध करती हूं कि वे आस-पास के नेताओं के असली इरादों पर गौर करें। उन्होंने BRS परिवार को तोड़ दिया है। ऐसा उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए किया। जिस तरह से तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने BRS परिवार को तोड़ने के लिए पार्टी के गद्दारों के साथ मिलीभगत की, तेलंगाना के लोग आपको माफ नहीं करेंगे।'
- रेवंत रेड्डी ने साजिश रची: उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर परिवार तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने पिता से अनुरोध करती हूं कि आसपास के नेताओं की जांच करें। रेवंत रेड्डी और हरीश राव ने एक फ्लाइट में कथित तौर पर हमारे परिवार को बर्बाद करने की योजना बनाई थी। रेवंत रेड्डी को इसका जवाब देना चाहिए। रेवंत रेड्डी ने केवल मेरे परिवार के सदस्यों केटीआर और केसीआर के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन हरीश राव के खिलाफ नहीं। जब कालेश्वरम प्रोजेक्ट शुरू हुआ, तब हरीश राव सिंचाई मंत्री थे।'
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On being suspended from the Bharat Rashtra Samithi party, K Kavitha says, "...I have never worked against the interests of the people of Telangana, but some leaders of the BRS who have vested interests and only think of their benefits have taken… pic.twitter.com/uCZrolBgRq
— ANI (@ANI) September 3, 2025
- हरीश राव और संतोष राव पर: कविता ने अपने दोनों कजिन भाई हरीश राव और संतोष राव पर भी आरोप लगा। उन्होंने कहा, 'हरीश राव और संतोष राव कथित तौर पर हमारे परिवार और पार्टी को तोड़ने की योजना बना रहे हैं। हरीश राव परेशान नहीं थे। उन्होंने कथित तौर पर विधानसभा चुनाव में केसीआर और केटीआर के खिलाफ काम करने के लिए पैसे दिए थे।'
- भाई को साजिश के बारे में बताया था: कविता ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ हो रही कथित साजिश के बारे में भाई केटी रामा राव को बताया था। उन्होंने कहा, 'मैं अपने भाई केटीआर से मिली। मैंने उन्हें मेरे खिलाफ चल रही साजिशों और झूठे प्रचार के बारे में बताया था। मैंने उनसे अनुरोध किया कि बहन होने के नाते न सही लेकिन पार्टी की MLC होने के नाते कुछ करें लेकिन उन्होंने जरा भी परवाह नहीं की। उन्होंने मुझे फोन भी नहीं किया। यह बहुत पहले हुआ था। पार्टी MLC होने के नाते मैंने शिकायत की थी। क्या आपने इस पर कोई कार्रवाई की अन्ना? क्या आपने इस बारे में एक शब्द भी कहा?'
VIDEO | Hyderabad: Suspended BRS leader K Kavitha (@RaoKavitha) speaks on relationship with party chief and father K Chandrashekhar Rao, and brother KT Rama Rao.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2025
She says, “KCR garu and KTR garu are my family. We are bound by blood… This bond should not break over reasons like… pic.twitter.com/5v9lkqrTF5
- पिता और भाई को दी नसीहत: उन्होंने अपने पिता केसीआर और भाई केटीआर को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा, 'केसीआर और केटीआर मेरा परिवार हैं। हमारे बीच खून का रिश्ता है। पार्टी से निलंबित करने या पद से हटने की वजह से रिश्ता नहीं टूटना चाहिए लेकिन कुछ लोग अपने निजी और राजनीतिक फायदे के लिए हमारे परिवार को बिखराना चाहते हैं। मैं केसीआर से अनुरोध करती हूं कि अपने आसपास ध्यान दें। उन्होंने मुझे पहले निलंबित किया, क्योंकि मैं भी आपकी तरह सीधी-सादी इंसान हूं, सच बोलने वाली। हो सकता है कि भविष्य में केटीआर और यहां तक कि आपके साथ भी ऐसा ही हो। हमारी पार्टी के खिलाफ साजिश चल रही है और मेरा सस्पेंशन भी उसी साजिश का हिस्सा है।'
यह भी पढ़ें-- क्या सस्ता, क्या महंगा? GST काउंसिल की मीटिंग में मिलेगा 'तोहफा'
पार्टी से क्यों सस्पेंड किया था कविता को?
मंगलवार को कविता को BRS से सस्पेंड कर दिया गया था। BRS का कहना है कि कविता के हालिया बर्ताव से पार्टी को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में उन्हें पार्टी से बाहर करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।
दरअसल, कुछ समय से परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। परिवार की कलह तब सामने आ गई थी, जब के कविता की अपने पिता केसीआर को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पिता को लिखी इस चिट्ठी में कविता ने अपने भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें पार्टी से निकालना चाह रहे हैं और पार्टी का विलय बीजेपी में करना चाहते हैं।
इसके अलावा, कविता कुछ दिनों से कालेश्वर प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर भी आरोप लगा रही थीं। जिस समय यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तब उनके कजिन भाई हरीश राव सिंचाई मंत्री थे। कविता ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरीश राव और संतोष राव के भ्रष्टाचार के कारण ही केसीआर के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू हुई।
फिलहाल, के. कविता ने पार्टी छोड़ दी है और MLC के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि अभी वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap