logo

ट्रेंडिंग:

DMK ने MNM के लिए छोड़ी एक सीट, कमल हासन जाएंगे राज्यसभा

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कमल हासन भी मैदान में उतर गए हैं। एम के स्टालिन की DMK ने एक सीट कमल हासन की MNM को दी है।

kamal haasan

कमल हासन, File Photo Credit: PTI

मशहूर अभिनेता कमल नेता नेता तो काफी पहले बन चुके थे, अब वह राज्यसभा के सदस्य भी बनने जा रहे हैं। आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) ने एक सीट कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (MNM) को दे दी है। एक सीट मिलते ही MNM ने औपचारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया है कि उसकी ओर से कमल हासन ही राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे। कुल तीन सीटों के लिए DMK ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। 

 

तमिलनाडु की कुल 6 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने हैं। तमिलनाड में कुल राज्यसभा सीटों की संख्या 18 है। मौजूदा वक्त की बात करें तो DMK के पास 10, AIADMK के पास 4, कांग्रेस के पास 1, TMC (M) के पास एक, MDMK के पास 1 और MDMK के पास एक सीट है। इसमें से DMK के मोहम्मद अब्दुल्ला, एम. षणमुगम, पी विलसन, MDMK के वाइको, AIDMK के एन चंद्रशेघरन और PMK के अनबुमणि रामोदास का कार्यकाल खत्म हो रहा है और इन्हीं सीटों के लिए चुनाव होने हैं। DMK ने इसमें से पी विल्सन और षणमुगम को फिर से टिकट दे दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 'वे उसे चाहते हैं, जिस पर उनका हक नहीं', शशि थरूर ने PAK को जमकर धोया

 

मौजूदा गठबंधन को देखें तो DMK के साथ MDMK है तो AIADMK, बीजेपी और PMK जैसी पार्टियां साथ हैं। सत्ताधारी गठबंधन के पास 235 में से लगभग 158 वोट हैं। विपक्षी गठबंधन के पास 66 वोट हैं। एक सीट के लिए 34 वोट की जरूरत पड़ेगी। इस हिसाब से सत्ताधारी गठबंधन 4 सीटें और विपक्षी AIADMK एक सीट आराम से जीत सकती है। आखिरी सीट के लिए AIADMK को बीजेपी के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। दरअसल, AIADMK और BJP के गठबंधन का ऐलान हो जाने के बावजूद दोनों दलों के बीच बहुत सहज स्थिति नहीं है ऐसे में उम्मीदवार के नाम को लेकर दोनों दलों में टकराव हो सकता है। 

 

DMK ने किसे उतारा?

 

DMK ने अभी तक तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पहले तो पी विल्सन हैं जो फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल खत्म भी हो रहा है। दूसरे उम्मीदवार DMK के प्रवक्ता एस आर शिवलिंगम हैं। तीसरी उम्मीदवार मशहूर कवयित्री रुकैया मलिक उर्फ सलमा हैं। 

 

 

पी विल्सन अडिशनल सॉलिसिटर जनरल रहे हैं और 2019 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। वहीं, शिवलिंगम दो बार DMK के विधायक रह चुके हैं। 2006 में वह विधानसभा का चुनाव हार गए थे लेकिन लगातार डीएमके में सक्रिय रहे हैं। वहीं, रुकैया मलिक उर्फ सलमा सामाजिक कार्यों और अपनी कविातओं के लिए मशहूर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- जेसन मिलर और कीथ शिलर; भारत-PAK के लिए US में लॉबिंग करने वाले कौन? 

 

कहां-कहां होंगे राज्यसभा चुनाव?

हाल ही में राज्यसभा की कुल 8 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान किया गया था। इसमें तमिलनाडु की 6 और असम की दो सीटें शामिल हैं। सभी 8 सीटों के लिए मतदान 19 जून को ही होना है। नामांकन पत्र 9 जून तक भरे जाएंगे और 12 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस लेंगे। 19 जून को वोटिंग के दिन ही वोटों की गिनती भी हो जाएगी और शाम तक नतीजे भी आ जाएंगे। हालांकि, दोनों ही राज्यों में सत्ताधारी दलों की संख्या देखकर कहा जा सकता है कि ज्यादातर उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- जबरन पद से हटाए जाएंगे जस्टिस वर्मा? सरकार लाएगी महाभियोग प्रस्ताव!

 

असम की दो राज्यसभा सीट से मौजूदा सांसद बीरेंद्र प्रसाद वैश्य और मिशन रंजन दास हैं। इसी तरह तमिलनाडु के पी विल्सन, एम षणमुगम, अंबमुमणि रामदास, एन चंद्रशेखर और वाइको का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap